Chest Pain : सीने में दर्द उठने पर अक्सर लोग पेट में गैस या हार्ट अटैक मान लेते हैं. लेकिन ऐसा जरूरी नहीं क्योंकि छाती में दर्द (Chest Pain) 5 दूसरी बीमारियों के संकेत भी हो सकते हैं. ऐसे में दर्द होने पर सबसे पहले डॉक्टर को दिखाना चाहिए. अगर सीने में दर्द के अलावा हार्ट अटैक के दूसरे लक्षण जैसे- पसीना आना, सांस में रुकावट, जी मिचलाना या चक्कर आने जैसी समस्याएं नहीं हैं तो फिर दूसरी बीमारियां हो सकती हैं. आइए जानते हैं ये कौन सी बीमारियां हैं...

 

निमोनिया (Pneumonia)

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, निमोनिया होने पर भी सीने में दर्द की समस्या होती है. निमोनिया के कारण लंग्स में हवा की सप्लाई ज्यादा होने लगती है और खांसी के साथ सीने में दर्द उठने लगता है. निमोनिया के ज्यादातर केस बच्चों में देखने को मिलते हैं.

 

कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस (Costochondritis)

सीने में दर्द की वजह कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस नाम की बीमारी भी हो सकती है. इसमें रिब बोन्स सूज जाता है और तेज दर्द उठता है. ऐसे में इस दर्द को हार्ट अटैक या गैस समझने की भूल नहीं करनी चाहिए.

 

एंजाइना (Angina)

सीने में दर्द एंजाइना का भी संकेत हो सकता है. जब भी यह बीमारी होती है तो हार्ट में ब्लड का इफेक्ट कम हो जाता है. इससे चेस्ट पेन की समस्या हो सकती है. मेडिकल लैंग्वेज में इसे इस्केमिक चेस्ट पेन भी कहा जाता है.

 

पैनिक अटैक (Panic Attack)

पैनिक अटैक की वजह से भी सीने में दर्द हो सकता है. इस समस्या में सांस लेने में तकलीफ होने लगती है.पैनिक अटैक किसी भी वक्त आ सकती है. यह काफी खतरनाक होता है. इसलिए डॉक्टर से संपर्क करते रहना चाहिए.

 

एसिड रिफलक्स (Acid Reflux)

कई बार चेस्ट पेन एसिड रिफलक्स के कारण भी होता है. एसिड बॉडी के इसोफैगस में एंट्री कर जाता है. इस तरह की समस्या में पेट में दर्द भी हो सकता है. ऐसे में डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए.

 

यह भी पढ़ें