एक्सप्लोरर
Health Tips: डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान से कम नहीं हैं छोले, इस तरह करते हैं शुगर लेवल कंट्रोल
Chikpeas Benefits: डायबिटीज की समस्या से परेशान हैं तो आपके लिए छोले दवा का काम करेंगे. ये ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन करते हैं और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने का काम करते हैं.
![Health Tips: डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान से कम नहीं हैं छोले, इस तरह करते हैं शुगर लेवल कंट्रोल Health Tips chickpeas Chole beneficial for diabetics with nutritious elements Health Tips: डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान से कम नहीं हैं छोले, इस तरह करते हैं शुगर लेवल कंट्रोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/14/f54e1271c2378152a6424de6e90566bd1665747500323506_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
डायबिटीज में छोले है फायदेमंद
Diabetes Tips: छोले खाना किसे पसंद नहीं होता. फिर चाहे वो भटूरे के साथ हो, चावल के साथ या कुलचे के साथ. छोला किसी भी सब्जी को स्वादिष्ट बना देता है. कोई भी पार्टी, कोई भी फंक्शन बिना छोले (Chickpeas) के अधूरा सा लगता है. यह जितना टेस्टी होता है, उतना ही हेल्थ के लिए फायदेमंद भी. छोले में प्रोटीन और फाइबर के साथ-साथ विटामिन और मिनरल्स समेत हर तरह के न्यूट्रिएंट प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. छोले सेहत को इतना फायदा पहुंचाते हैं कि बॉडी के हर ऑर्गन को बेहतर रखने में मदद कर सकते हैं. डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों के लिए तो यह किसी वरदान से कम नहीं है. छोले खाने से ब्लड शुगर (Blood Sugar) कंट्रोल रहता है. आइए जानते हैं छोला डायबिटीज पेशेंट के लिए किस तरह फायदेमंद है..
डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान हैं छोले
एक रिसर्च में पाया गया है कि छोले GI इंडेक्स में काफी पीछे हैं. मतलब इन्हें खाने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ता नहीं है. यह डायबिटीज से बचाने का काम करता है. छोले में पाया जाने वाला स्टार्च धीरे-धीरे आसानी से पच जाता है और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखता है.
छोले की मदद से बैड कोलेस्ट्रॉल कम और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाया जाता है. इससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का खतरा न के बराबर रहता है. डायबिटीज की समस्या से यह छुटकारा दिला सकता है.
छोले में प्रोटीन और फाइबर पाए जाते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. ये फाइबर कार्ब्स के एब्सॉर्प्शन को स्लो कर ब्लड शुगर लेवल को बढ़ने नहीं देते हैं. प्रोटीन और फाइबर से भरपूर छोले डायबिटीज में रामबाण साबित होते हैं.
अगर मोटापे या वजन बढ़ने से परेशान हैं तो छोले आपकी मदद कर सकते हैं. छोले में सभी पोषक तत्व अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं इसलिए शरीर की न्यूट्रिशनल जरूरतें पूरी हो जाती हैं. फाइबर भूख नहीं लगने देता और आप बार-बार खाने से बच जाते हैं. जिससे आपका वजन कम होता है और इसका सीधा असर ब्लड शुगर लेवल पर भी पड़ता है.
छोले को आप किसी भी दूसरे स्नैक्स जैसे सलाद, दाल, चावल या किसी और के साथ खा सकते हैं. आपको छोले जैसे भी अच्छे लगे उबाल कर, फ्राई कर या भिगोकर आप उस तरह उनका इस्तेमाल कर सकते हैं. हर स्थिति में ये डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion