CHPV Infection : मंकीपॉक्स के खतरे के बीच भारत में एक और संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है. इसका केस गुजरात के बाद अब मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी पहुंच चुका है. इसका नाम चांदीपुरा वायरस ( Chandipura Virus) है.

 

इसी साल जुलाई में गुजरात के कुछ हिस्सों में इस वायरस का कहर देखने को मिला था. यह जानलेवा भी हो सकता है. इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स अलर्ट रहने की अपील करते हैं. चांदीपुरा वायरस (CHPV), रैबडोविरिडे फैमिली का मेंबर है. ग्रामीण इलाकों में इसका खतरा ज्यादा देखने को मिलता है. बच्चे इसकी चपेट में ज्यादा आते हैं. मच्छरों और कुछ तरह की मक्खियों के काटने से यह संक्रमण फैसला है. जानिए इसके बारें में सबकुछ...

 

चांदीपुरा वायरस कैसे फैलता है

चांदीपुरा वायरस का पहला केस 1965 में महाराष्ट्र के एक गांव चांदीपुरा में आया था. यहीं से इसका नाम भी पड़ा है. गुजरात में करीब-करीब हर साल इसके केस आते हैं. हालांकि, इस बार इसके मामले तेजी से बढ़े हैं. यह वायरस बैकुलोवायरस से जुड़ा है. इसका मतलब यह संक्रमण मच्छर, रेत वाली मक्खी (सैंड फ्लाई) जैसे वेक्टर्स के काटने से फैलता है.

 

यह काफी खतरनाक होती है. छोटो बच्चों को इससे ज्यादा खतरा रहता है. इसके संक्रमण की वजह से सिर में सूजन आ सकती है, जो बाद में न्यूरोलॉजिकल कंडीशन बन जाती है. जांच और इलाज में लापरवाही जानलेवा बन सकती है.

 

चांदीपुरा वायरस के लक्षण क्या हैं

तेज बुखार

बुखार के साथ उल्टी

मानसिक स्थिति बिगड़ना, चेतना में बदलाव

रोशनी से समस्या यानी फोटोफोबिया

डायरिया

सिरदर्द

गर्दन में अकड़न

दौरे पड़ना

 

चांदीपुरा वायरस से कैसे बचें

हाइजीन बनाएं

जंगली जानवरों से दूर रहें

मच्छरदानी लगाकर सोएं

पूरी बांह के कपड़े पहनें

इम्यूनिटी मजबूत बनाएं

कीड़े और मच्छरों से बचकर रहें

 

चांदीपुरा इलाज का क्या है इलाज

चांदीपुरा वायरस के लिए कोई विशेष एंटीवायरल इलाज उपलब्ध नहीं है. यह घातक और जानलेवा बीमारी है तो इसके लक्षण भी तेजी से बिगड़ सकते हैं, इसलिए समय पर इसकी जांच जरूरी है. इसका इलाज डॉक्टर लक्षणों के आधार पर करते हैं. इलाज के समय ठीक से देखभाल की जरूरत होती है.



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.



Full Body Checkup: क्या किसी भी काम का नहीं होता है फुल बॉडी चेकअप, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा