सर्दी और जुकाम कैसे होते हैं, जान लीजिए इसके पीछे होता है कौन सा वायरस
सर्दी-खांसी के ज्यादातर मामले खुद ही ठीक हो जाते हैं लेकिन कई बार दूसरी बीमारियों की शुरुआत भी इन्हीं लक्षणों के साथ होती है. सर्दी लंबे समय तक होने में रहे तो डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए.
Cold and Cough Causes : सर्दी-जुकाम होना बेहद कॉमन माना जाता है. इसे लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. कुछ दिनों के आराम और सही देखभाल से ये पूरी तरह ठीक हो जाते हैं. लेकिन कई बार ज्यादा दिनों तक इनका रहना चिंता की बात हो सकती है. क्या आपको मालूम है कि सर्दी-जुकाम यानी कॉमन कोल्ड (Common Cold) कैसे होते हैं.
इसके लिए कौन-कौन से वायरस जिम्मेदार हैं. बहुत कम लोग ही जानते हैं कि कफ-कोल्ड 200 से भी ज्यादा तरह के वायरस से हो सकते हैं. ये तेजी से फैल भी सकते हैं. एक बार वायरस बढ़ जाए तो इसे रोकना मुश्किल भी हो सकता है. ऐसे में चलिए जानते हैं सर्दी-खांसी जुकाम होने का कारण और ये किस वायरस से होते हैं...
सर्दी-जुकाम क्यों होते हैं
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, सर्दी-जुकाम शरीर का बीमारी से लड़ने का एक तरीका है. जब कोई बैक्टीरिया या वायरस शरीर पर अटैक कर देता है, तब शरीर उससे लड़ने के लिए अपना तापमान बढ़ा लेता है. दरअसल, वायरस या बैक्टीरिया कोशिकाओं में घुसकर उसके तत्वों का इस्तेमाल करके विभाजित होते और बढ़ते रहते हैं. जब शरीर अपना तापमान बढ़ाता है, तब वे खुद को जल्दी विभाजित नहीं कर पाते हैं और शरीर को इन्हें खत्म करनेका मौका मिल जाता है. मतलब सर्दी या जुकाम शरीर के लिए एक ऐसा तरीका है, जिसमें वह अपना देखभाल करता है। कॉमन कोल्ड के लिए एक नहीं कई वायरस जिम्मेदार हैं.
किन वायरस से होता है सर्दी-जुकाम
1. राइनोवायरस
अमेरिकन लंग एसोसिएशन के अनुसार, सर्दी-जुकाम के करीब 40% मामले तो सिर्फ राइनोवायरस (rhinovirus) के कारण ही होते हैं. जिसे कॉमन कोल्ड या सर्दी-जुकाम कहा जाता है.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे
2. कोरोना वायरस
साल 2019-20 में आई कोविड 19 की महामारी से पहले भी कोरोना मौजूद था. इसके कई प्रकार यानी स्ट्रेन हैं. कोरोना महामारी इसका एक नया स्ट्रेन था. इसकी वजह से भी सर्दी-जुकाम जैसी समस्याएं होती हैं.WHO के अनुसार, कभी-कभी इनमें कॉमन कोल्ड के लक्षण नजर आते हैं लेकिन गंभीर मामलों में सर्व एक्यूट रेस्पायरेटरी सिंड्रोम (SARS) मतलब लंग्स और सांस लेने की समस्या बन जाते हैं. इसके एक प्रकार को SARS-CoV 2 कहा जाता है, जो कोविड 19 का कारण था.
3. एडीनो वायरस
एडीनो वायरस भी 50 से ज्यादा तरह के होते हैं. इसकी वजह से सर्दी-जुकाम जैसी समस्याएं होती हैं लेकिन कई बार गंभीर मामलों में निमोनिया या लंग इंफेक्शन भी हो सकता है. इससे कंजेक्टिवाइटिस या पिंक आई भी हो सकता है. इसे कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए.
4. RSV
आरएसवी से होने कोल्ड यानी सर्दी-जुकाम के लक्षण कॉमन होते हैं लेकिन कई बार ये गंभीर भी बन सकता है. इसलिए कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ज्यादातर बार ये खुद ही ठीक हो जाते हैं लेकिन अगर ज्यादा दिनों तक बनी रहे तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )