तुलसी का एक पत्ता बचाएगा दर्जनों बीमारियों से, जानें इसके फायदे
औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी विभिन्न बीमारियों से राहत दिलाने में मददगार हैं. इसमें कई एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो डायबिटीज को नियंत्रित करने में राम बाण का काम करते हैं. आइए जानते हैं तुलसी के फायदों के बारे में.
तुलसी भारत में एक आयुर्वेदिक, जड़ी-बूटी यानी की दवा के रूप में मानी जाती है. तुलसी के पत्ते न केवल प्रसाद जैसी चीज़ों का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि भोजन के गुणों को सुरक्षित रखने और बढ़ाने के लिए भी माने जाते हैं. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो विभिन्न बीमारियों से राहत दिलाने में मददगार साबित होते हैं. तुलसी से डायबिटीज को भी नियंत्रित किया जा सकता है.
डायबिटीज़ एक लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारी है जिसमें शरीर में रक्त शर्करा के स्तर में उतार-चढ़ाव होते हैं और उसी के आधार पर इसका इलाज किया जाता है. बहुत से हेल्थ एक्सपर्ट ब्लड शुगर लेवल को स्थिर रखने के लिए तुलसी के पत्ते खाने की सलाह देते हैं. तो जानते हैं तुलसी के ये फायदे!
दांतों की समस्या तुलसी की सूखी पत्तियों को सरसों के तेल में मिलाकर दांत साफ करने से सांसों की दुर्गध चली जाती है. पायरिया जैसी समस्या में भी यह खासा कारगर साबित होती है.
डायबिटीज का खतरा कम तुलसी के पत्तियों के सेवन से ब्लड शुगर लेवल का स्तर ठीक रहता है, जिसके कारण डायबिटीज का खतरा कम हो जाता है.
त्वचा की अन्य समस्याएं दाद, खुजली और त्वचा की अन्य समस्याओं में तुलसी के अर्क को प्रभावित जगह पर लगाने से कुछ ही दिनों में रोग दूर हो जाता है.
सिर के दर्द से निजात तुलसी और अदरक के इस्तेमाल से भी सिर के दर्द से निजात पाई जा सकती है. इसके लिए तुलसी की पत्तियों का और अदरक का रस एक साथ मिलाएं. इसके बाद इसे माथे पर लगाएं. वहीं इस रस को सिर दर्द से परेशान व्यक्ति को पिलाया भी जा सकता है. इससे सिर दर्द में काफी राहत मिलेगी.
पथरी की समस्या तुलसी किडनी को मजबूत बनाती है. यदि किसी के किडनी की पथरी हो गई हो तो उसे शहद में मिलाकर तुलसी के अर्क का नियमित सेवन करना चाहिए. छह महीने में फर्क दिखेगा.
बुखार करे दूर बुखार की समस्या से भी तुलसी के सेवन से छुटकारा पाया जा सकता है. तुलसी के इस्तेमाल से पेट की बीमारियों से निजात पाई जा सकती है.
आंखों की जलन से छुटकारा आंखों की जलन में तुलसी का अर्क बहुत कारगर साबित होता है. रात में रोजाना श्यामा तुलसी के अर्क को दो बूंद आंखों में डालना चाहिए.
लीवर की ताकत बढ़ाए लीवर की कार्यशक्ति बढ़ाने और ब्लड कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए तुलसी का इस्तेमाल करना काफी लाभदायक रहता है. तुलसी की पत्तियों का सेवन कर सांस की बदबू और गले की खराश को भी दूर किया जा सकता है.
चोट जल्दी ठीक होती है तुलसी के पत्ते के फायदे आयुर्वेद में कई सदियों से इस्तेमाल किए जा रहे हैं. आयुर्वेद में तुलसी के पत्तों को जख्म ठीक और भरने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह चोट को जल्दी से ठीक करने में मदद करते हैं और क्लोटिंग में भी मदद करते हैं.
अन्य फायदे तुलसी के तुलसी के यही फायदे नहीं हैं. इनके अलावा भी बहुत से सेहत से जुड़ी समस्याओं में तुलसी मददगार होती है. तुलसी की पत्तियों के सेवन से पेट के कीड़े, उल्टी, गैस, दस्त जैसी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.
Health Tips : लहसुन खाते हैं तो जान लीजिए उससे होने वाले इन नुकसान के बारे में..
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )