सावधान ! स्वाद-गंध ही नहीं आवाज भी छीन सकता है कोरोना ! पढ़ें चौंकाने वाली रिपोर्ट
कोरोना का नया रूप एक बार फिर देखने को मिला है. इस बार भी वायरस ने दुनिया को चिंता में डाल दिया है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोविड 19 कई तरह से शारीरिक समस्याओं को बढ़ा सकता है.
Corona And Vocal Cord: कोरोना संक्रमण बेहद खतरनाक होता जा रहा है. अब तक कई बीमारियों का खतरा बन रहा कोविड 19 का इंफेक्शन अब आपकी आवाज भी छीन सकता है. हाल में आई एक स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. वैज्ञानिकों ने पाया कि कोरोना (Corona) का संक्रमण स्वाद और गंध ही नहीं गले की आवाज भी छीन सकता है. Covid 19 की वजह से वोकल कार्ड पैरालिसिस (Vocal Cord Paralysis) का पहला मामला भी सामने आया है. जानें क्या कहती है नई स्टडी...
आवाज के लिए कितना खतरनाक है कोरोना
अमेरिका में मैसाचुसेट्स आई और ईयर हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं ने पाया है कि कोरोना इंफेक्शन तंत्रिका तंत्र से संबंधित या न्यूरोपैथिक समस्याएं भी हो सकती हैं. इसी वजह से वोकल कार्ड यानी आवाज की नली में पैरालिसिस का मामला मिला है. जर्नल पीडियाट्रिक्स में पब्लिश एक स्टडी रिपोर्ट में कोरोने से होने वाली दूसरी गंभीर समस्याओं को लेकर अलर्ट किया गया है.
कोरोना से छीनी बच्ची की आवाज
रिपोर्ट्स के अनुसार, सार्स-सीओवी-2 वायरस के इंफेक्शन के कुछ दिनों बाद ही 15 साल की एक लड़की को अचानक से सांस लेने की परेशानी होने लगी. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो जांच में पाया गया कि तंत्रिका तंत्र पर कोविड के दुष्प्रभाव की वजह से लड़की को वोकल कॉर्ड पैरालिसिस हो गया. उसे पहले से ही अस्थमा और एंग्जाइटी की समस्या भी थी. शोधकर्ताओं ने बताया कि इस केस के एंडोस्कोपिक जांच में उसके वॉयस बॉक्स में पाए जाने वाले दोनों वोकल कॉर्ड में परेशानी देखी गई.
वोकल कॉर्ड पैरालिसिस का पहला केस
इस स्टडी को लिखने वालों का कहना है कि कोविड-19 की शुरुआत के बाद इस उम्र में वोकल कॉर्ड पैरालिसिस का यह पहला केस है. हालांकि वयस्कों में इस तरह की परेशानी पहले देखने को मिल चुकी है. हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में प्रोफेसर क्रिस्टोफर हार्टनिक का कहना है कि कोरोना संक्रमण से सिरदर्द, हार्ट अटैक और पेरिफेरल न्यूरोपैथी जैसी कई तरह की न्यूरोलॉजिकल समस्याएं देखने को मिल सकती हैं. इससे पता चलता है कि वोकल कॉर्ड पैरालिसिस का खतरा भी कोरोना वायरस से हो सकता है. इसलिए इसे गंभीरता से लेकर समय पर इलाज करवाना चाहिए.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें
क्या कोरोना के बढ़ते केस के बीच वैक्सीन की चौथी डोज़ की जरूरत है, जानिए- एक्सपर्ट की जुबानी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )