New Covid Variant : कोरोना का नया वैरिएंट दुनिया को डरा रहा है. अमेरिका, डेनमार्क और इजराइल जैसे देशों में नए वैर‍िएंट BA.2.86 के केस सामने आ चुके हैं. WHO के मुताबिक, कोव‍िड (Covid) के सभी वैर‍िएंट्स में समय के साथ बदलाव देखे  गए हैं, इसलिए नए वैरिएंट को समझने में अभी कुछ वक्त लग सकता है. हालांकि, इस पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. फ‍िलहाल अभी तक जितने भी मरीज मिले हैं, उनमें दिखने वाले लक्षणों के आधार पर इसका इलाज किया जा रहा है. आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कोविड के नए वैर‍िएंट BA.2.86 के बारें में...

 

नए कोविड वैरिएंट BA.2.86 के लक्षण

कोव‍िड के नए वैर‍िएंट BA.2.86 में स‍िर में दर्द या शरीर दर्द की समस्या हो सकती है.

तेज बुखार, खांसी और थकान होना काफी कॉमन लक्षण है.

BA.2.86 की चपेट में आने पर गले में खराश, दर्द, खाना न‍िगलने में समस्या हो सकती है.

कोव‍िड का नया वैरिएंट पाचन क्र‍िया को भी बिगाड़ सकता है. इससे पेट दर्द, दस्‍त और उल्‍टी जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं.   

सांस लेने में दिक्कत और गले में बलगम जमना

नए कोव‍िड वैर‍िएंट के मरीजों में भूख की कमी देखने को मिली है.

कुछ मरीजों की सूंघने की क्षमता कम हो सकती है.

 

भारत में कितना खतरनाक कोव‍िड का नया वैरिएंट

अब अगर कोविड के नए वैरिएंट BA.2.86 को लेकर भारत की बात करें तो अभी तक देश में इस वैरिएंट का एक भी केस सामने नहीं आया है. हालांकि, संक्रम‍ित देशों से आने वाले लोगों के संपर्क में आने से यहां भी यह वैरिएंट फैल सकता है. इसलिए डॉक्‍टर और हेल्थ एक्सपर्ट जरूरी सावधानी बरतने को कह रहे हैं.

 

नए कोविड वैरिएंट से सुरक्षित रखने के टिप्स

सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें, मास्क लगाना न भूलें.

खांसते या छींकते समय मुंह ढकें.

कुछ भी खाने से पहले और बाद में हाथ को अच्छी तरह साबुन से वॉश करें.

घर में बच्चे, गर्भवती मह‍िला या बुजुर्गों का खास ख्याल रखें.

आस-पास साफ-सफाई बनाए रखें. किसी बीमार के फ‍िजि‍कल कॉन्‍टेक्‍ट में आने से बचें.

कोव‍िड के नए वैरिएंट से बचने इम्‍यून‍िटी बढ़ाएं, बेहतर डाइट फॉलो करें.

 

यह भी पढ़ें