एक्सप्लोरर
Advertisement
स्वाद ही नहीं एनर्जी से भी भरपूर है दलिया का लड्डू, पेट की समस्याएं होंगी दूर, फटाफट नोट करें इसे बनाने की ईजी रेसिपी
आपने दलिया तो कई बार खाया होगा लेकिन क्या कभी दलिया लड्डू खाया है? यह काफी टेस्टी और हेल्दी होता है. घर पर इसे बनाना काफी सिंपल होता है. आइए जानते हैं दलिया लड्डू बनाने की आसान रेसिपी...
Daliya Laddu Recipe : अब तक आपने कई चीजों से बने लड्डू खाएं होंगे लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं स्वाद से भरपूर दलिया लड्डू (Daliya Laddu) के बारें में..यह जितना टेस्टी होता है, उतना ही हेल्दी भी. पेट की समस्याओं को दूर करने में यह रामबाण की तरह काम करता है. दलिया खाने से पेट साफ रहता है. दलिया लड्डू में भी फाइबर पाया जाता है. इससे डाइजेशन अच्छी होती है और शरीर को कई तरह से पोषक तत्व मिलते हैं. आइए जानते हैं दलिया लड्डू कैसे बनता है. घर पर इसे बनाने की आसान रेसिपी (Daliya Laddu Recipe) क्या है...
दलिया लड्डू बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए
गेहूं का दलिया - 2 कप
गुड़ - 1 कप
मावा - 1 कप
काजू - 10 पीस
बादाम - 10 पीस
नारियल बूरा - 1 कप
इलायची पाउडर - आधा टी स्पून
देसी घी - 2 से 3 टेबलस्पून
दलिया लड्डू बनाने की सिंपल रेसिपी
1. सबसे पहले एक कड़ाही लेकर आंच पर रखें और उसमें देसी घी डालें और मध्यम आंच पर गर्म करें.
2. जब घी पिघलने लगे तो उसमें दलिया डाल दें और आंच को धीमा कर दें.
3. अब एक करछी की मदद से चलाते हुए दलिया को अच्छी तरह से सेंक लें.
4. जब दलिया से खुशबू आने लगे और उसका रंग गोल्डन ब्राउन दिखने लगे तब आंच को बंद कर दें.
5. इसके बाद भुनी दलिया को एक बर्तन में निकालकर रख दें. एक बार फिर कड़ाही को गर्म करें.
6. गुड़ को अच्छी तरह कूटकर कड़ाही में डाल दें.
7. जब गुड़ पिघलने लगे तब उसमें मावा और नारियल का बूरा डालकर अच्छी तरह मिलाएं और उसे करछी से चलाकर भून लें.
8. काजू-बादाम को बारीक काट लें और कड़ाही में डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
9. जब सारा मिश्रण अच्छी तरह भुन जाए तब गैस को बंद कर दें और उसे एक बर्तन में निकालकर रख लें.
10. अब इस मिश्रण में भुना दलिया डालें और हाथों से अच्छी तरह हर चीज को मिलाएं.
11. इसके बाद इस मिश्रण को थोड़ा-थोड़ा कर हाथों में लेकर लड्डू की तरह बांधकर एक प्लेट में रख लें.
12. आपका दलिया लड्डू बनकर तैयार हो गया है. इसे सभी को खिलाएं और उनका दिल खुश कर दें.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion