Deepika Padukone Disease : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (OCD) से जूझ रही हैं. इसमें वह घर पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करती हैं और हर चीज को व्यवस्थित करती रहती हैं. मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, 34 साल की एक्ट्रेस न सिर्फ अपनी चीजों को सही तरह अरेंज करती रहती हैं, बल्कि दोस्तों के घर भी जाती हैं, तो वहां भी उनका बिहैवियर इसी तरह का होता है. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर इस तरह की आदत कितनी खतरनाक, क्या इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी हैं...


ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर क्या है
दीपिका पादुकोण जिस ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (OCD) से जूझ रहीं हैं, वह मानसिक बीमारी है. इसमें कंपल्सिव बिहेवियर का जन्म होता है. इसमें किसी चीज की दो बार जांच करने की आदत बन जाती है. इस बीमारी से पीड़ित इंसान कुछ चीजें बार-बार करता रहता है. इसमें किसी चीज को बार-बार गिनना, बार-बार हाथ धोते रहना, ज्यादा साफ-सफाई, दरवाजे-खिड़कियां बंद रखना, ताला लगाने के बाद बार-बार चेक करना जैसी आदतें शामिल हैं. इससे उसकी लाइफ में कई प्रॉब्लम्स आने लगती हैं. कई बार तो इस तरह की आदतें इतनी ज्यादा बढ़ जाती हैं, कि पूरी लाइफ ही खतरे में आ सकती है.


दीपिका पादुकोण को क्या-क्या समस्याएं
दीपिका पादुकोण ने एक वेबसाइट से बात करते हुए बताया कि बहुत से लोगों के लिए यह एक बीमारी हो सकती है लेकिन उन्हें ओसीडी ज्यादा परेशान नहीं करती है. यह उनके लिए एक थेरेपी की तरह काम करता है. उन्होंने बताया कि वैनिटि वैन में जाने के बाद वे आसपास की जगहों को साफ करने लग जाती हैं. यह उनके लिए फन एक्टिविटी की तरह ही है. 


ओसीडी के लक्षण क्या हैं
1. जरूरत से ज्यादा साफ-सफाई करते रहना
2. बार-बार किसी चीज पर ध्यान देना, किसी चीज को ऑर्गेनाइज करते रहना.
3. नहाने के बाद भी ​गंदा या अशुद्ध फील करना, बार-बार हाथ धोना
4. गंदी चीजों को धोने की आदत, दिन में कई बार ऐसा करना
5. बार-बार किसी चीज की सतह को साफ करना. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


Myths Vs Facts: मिट्टी लगाने से ठीक हो जाती है चोट? ऐसा करने वालों के लिए बड़े काम की है ये खबर