Dengue :  डेंगू बुखार होने पर मरीज का प्लेटलेट्स काउंट कम हो जाता है. इसकी वजह से शरीर में कई तरह की परेशानियां बढ़ जाती हैं. डेंगू के अलावा चिकनगुनिया, मलेरिया और खानपान में गड़बड़ी से भी शरीर का प्लेटलेट्स कम हो सकता है. शरीर में विटामिन बी 12 की कमी, ल्यूकेमिया, एनीमिया जैसी बीमारियों की वजह से भी प्लेटलेट्स काउंट कम हो सकता है. लेकिन डेंगू में प्लेटलेट्स (Platelets) कम होना ज्यादा खतरनाक माना जाता है. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर हमारे शरीर में प्लेटलेट्स काउंट कितना होना चाहिए. अगर यह ज्यादा कम हो जाए तो इससे क्या होगा...

 

प्लेटलेट्स क्या होता है 

प्लेटलेट्स ब्लड सेल्स में मौजूद प्लाज्मा में पाया जाता है. जब कोई चोट लगती है या शरीर में कहीं कट जाता है, तब प्लेटलेट्स कोशिकाएं ब्लड का थक्का जमने में मदद करती हैं. शरीर में प्लेटलेट्स काउंट कम होने से मांसपेशियों में दर्द, कमजोरी के साथ घुटनों में दर्ज की समस्या हो सकती है. 

 

एक स्वस्थ शरीर में कितनी प्लेटलेट्स होनी चाहिए

हेल्थ एक्सरपर्ट्स के मुताबिक, शरीर में मौजूद ब्लड में प्लेटलेट की संतुलित मात्रा अनिवार्य रूप से होनी चाहिए. प्लेटलेट काउंट कम होने से कई तरह की बीमारियों का खतरा रहता है. आमतौर पर एक स्वस्थ और सामान्य व्यक्ति के शरीर में प्लेटलेट्स काउंट 150,000 लाख से 450,000 प्रति माइक्रो-लीटर ब्लड होनी चाहिए. 150,000 से कम प्लेटलेट होने पर डॉक्टर फल और हेल्दी फूड्स की सलाह देते हैं.

 

डेंगू में कितनी प्लेटलेट्स खतरनाक

डेंगू एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. यह प्लेटलेट कोशिकाओं को नष्ट करता है. इसी वजह से डेंगू में मरीज का प्लेटलेट्स तेजी से कम होता है. डेंगू में मरीज के शरीर से प्लेटलेट्स का थोड़ी-बहुत कम होना तो आम बात है लेकिन अगर यह गिरावट ज्यादा है तो यह खतरनाक हो सकता है. डेंगू में सामान्य प्लेटलेट काउंट 100,000 से ज्यादा होना चाहिए. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्लेटलेट काउंट 40,000-100,000 के बीच रहने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. इससे नीचे प्लेटलेट काउंट खतरनाक स्थिति है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, डेंगू बुखार में 40- 50 हजार तक प्लेटलेट्स काउंट आने पर घबराना नहीं चाहिए. सही डाइट और दवाईयों का सेवन करना चाहिए.

 

प्लेटलेट्स ज्यादा नीचे आ जाए तो क्या होगा

WHO ने डेंगू को गंभीर वायरल संक्रमण माना है. इसकी चपेट में आने से तेज बुखार, सिर दर्द, थकान, उल्टी जैसी समस्याएं होती हैं. डेंगू के दौरान प्लेटलेट्स बहुत ही ज्यादा कम होने लगती है, इसकी वजह से कमजोरी और थकान महसूस होने लगती है. कुछ लोगों की प्लेटलेट्स काउंट ज्यादा गिर जाता है, जिससे उन्हें प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत पड़ती है. प्लेटलेट्स ज्यादा नीचे आने से मरीज की जान भी जा सकती है.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

यह भी पढ़ें