Drinking Habit Control : शराब की लत कंट्रोल करने में डायबिटीज की दवा आपकी मदद कर सकता है. दरअसल, डायबिटीज के इलाज में सेमाग्लूटाइड दवा का इस्तेमाल किया जाता है. यह दवाब वेट लॉस के साथ-साथ शराब की लत को भी छुड़ा सकती है. हाल ही में चूहों पर की गई एक स्टडी के मुताबिक, अगर किसी की शराब की लत नहीं छूट रही है तो ये दवा (Diabetes Medicine) मदद कर सकती है. आइए जानते हैं कैसे...

 

क्या शराब की आदत छुड़ा सकती है डायबिटीज वाली दवा

यह रिसर्च गोथेनबर्ग यूनिवर्स्टी के शोधकर्ताओं ने की है. इसके रिजल्ट eBioMedicine नाम की मैगजीन में छपी है. इस रिसर्च में चूहों के एक ग्रुप पर शराब पीने की हैबिट डालने उन्हें 9 हफ्तों तक शराब दी गई. जब चूहे शराब पीने लगे तो उन्हें सेमाग्लूटाइड का डोज दिया गया, जिससे शराब की खपत कम पाया गया. शोधकर्ताओं ने बताया कि सेमाग्लूटाइड दोबारा शराब पीने की लत को रोक सकती है.  इस रिसर्च के लेखक प्रो. एलिसाबेट जर्लहैग के अनुसार, एक या इससे ज्यादा बार सेमाग्लूटाइड से  फीमेल चूहों में शराब की लत काफी कम पाई गई.

 

क्या इंसानों पर कारगर है यह फॉर्मूला

यह फॉर्मूला इंसानों पर कारगर है या नहीं, इसको लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इंसानों पर भी इस दवा की टेस्टिंग की जरूरत है. दरअसल, एक स्टडी में पाया गया है कि डायबिटीज की दवा सेमाग्लूटाइड भूख को दबाकर दिमाग के जैव रसायन में बदलाव लाता है. इससे शराब की लत अपने आप ही कम हो जाती है.

 

सेमाग्लूटाइड आखिर है क्या

ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए सेमाग्लूटाइड काफी असरकारी दवा है. यह बीटा सेल को भी एक्टिव करने का काम करता है. पहले सिर्फ इंसुलिन इंजेक्शन की इसके लिए जाना जाता था लेकिन अब यह टैबलेट भी आ गया है. जिसकी मदद से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

यह भी पढ़ें