एक्सप्लोरर
Advertisement
Dengue Vs Viral Fever : डेंगू को वायरल फीवर समझने की न करें गलती, जानें दोनों के बीच पांच अंतर
Dengue And Viral Fever: कई बार हम डेंगू और वायरल फीवर के अंतर को समझ नहीं पाते हैं. डेंगू होने पर लोगों को तेज बुखार आता है लेकिन वायरल फीवर में प्लेटलेट काउंट कम नहीं होता.
Dengue Fever Vs Viral Fever: देश में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. डेंगू और वायरल फीवर के लक्षण एक जैसे होते हैं, जिससे लोग इनमें अंतर नहीं समझ पाते है. ऐसी स्थिति में मरीज की हालत खराब हो जाती है. अगर सही समय पर डेंगू (Dengue) के मरीजों का लक्षण न पहचाना जाए तो उसे समय पर इलाज नहीं मिल पाएगा और यह जानलेवा हो सकता है. अब सवाल यह है कि जब इन दोनों ही बुखार (Viral Fever) के लक्षण एक सामान होते हैं तो फिर डेंगू और वायरल फीवर की पहचान कैसे करें. आइए जानते हैं..
Dengue और Viral Fever होने का कारण
वायरल फीवर वायरस के इंफेक्शन से होता है. इससे आपको सर्दी, जुकाम और बुखार हो जाता है. मौसम में बदलाव से कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं. हालांकि पर 5 से 7 दिन में वायरल फीवर अपने आप ठीक भी हो जाता है. डेंगू फीवर संक्रमित मच्छर के काटने से यह बीमारी होती है. कुछ दिन में ही इसके लक्षण भी दिखने लगते हैं. अगर डेंगू का सही से इलाज ना कराया जाए तो ये जानलेवा भी हो सकता है. लिवर पर इसका असर देखने को मिलने लगता है.
Dengue और Viral Fever में अंतर
1. डेंगू में बहुत तेज बुखार होता है. इसे ब्रेक बोन फीवर कहते हैं. जबकि वायरल फीवर में तेज बुखार नहीं आता है.
2. डेंगू होने पर मरीजों की स्किन पर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं, जबकि वायरल फीवर में ऐसा नहीं होता है.
3. डेंगू में प्लेटलेट काउंट तेजी से गिरता है, जबकि वायरल फीवर में प्लेटलेट काउंट पर कोई असर नहीं पड़ता है.
4. डेंगू होने पर कई लोगों में ब्लड प्रेशर लो होने की समस्या भी देखी गई है, जबकि वायरल फीवर में ऐसा नहीं होता है.
5. डेंगू की वजह से उल्टी और पेट दर्द और लिवर पर भी असर होता है, जबकि वायरल फीवर में ऐसी कोई समस्या नहीं होती है.
दोनों का क्या है इलाज?
किसी भी तरह का बुखार होने पर मरीज को ब्लड टेस्ट कराना चाहिए, और तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. दोनों ही कंडिशन में पैरासिटामोल दवाइयां दी जाती हैं. सही समय पर डेंगू का इलाज कराने पर यह एक हफ्ते में आसानी से रिकवर कर सकते हैं. जबकि वायरल फीवर से ठीक होने पर 5 से 7 दिनों का वक्त लगता है.
ये भी पढ़ें- Travel Tips : बिना पासपोर्ट और वीजा के भी जा सकते हैं विदेश, सिर्फ आधार कार्ड की पड़ेगी जरूरत
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion