Health Tips: कहीं आपको भी तो नहीं है बार-बार सर्दियों में गर्म पानी पीने की आदत, हो सकते हैं गंभीर नुकसान
Health Tips: यह तो हम सभी को पता है कि हमारे शरीर में करीब 70 प्रतिशत पानी ही होता है. पानी शरीर में नमी बनाए रखता है. रोज कम से कम 7 से 8 गिलास पानी पीने की सलाह दी जाती है.
Health Tips Disadvantages of Drinking Excessive Hot Water: सर्दियों के मौसम (Winter Season) में एक बेहद आम बात है कि लोग दिनभर गर्म पानी (Hot Water) पीते हैं. वैसे तो गर्म पानी के सेवन को हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता है. लेकिन, क्या आपको पता है कि ज्यादा गर्म पानी पीने से भी शरीर को बहुत नुकसान (Disadvantages of Drinking Hot Water) पहुंचता है. जरूरत से ज्यादा किसी चीज का सेवन शरीर के लिए बहुत नुकसानदायक होता है. ज्यादा गर्म पानी पीने से शरीर को कई तरह की परेशानी हो सकती है. तो चलिए जानते हैं जरूरत से ज्यादा गर्म पानी पीने के नुकसान के बारे में-
शरीर का वाटर बैलेंस हो सकता है खराब
यह तो हम सभी को पता है कि हमारे शरीर में करीब 70 प्रतिशत पानी ही होता है. पानी शरीर में नमी बनाए रखता है. रोज कम से कम 7 से 8 गिलास पानी पीने की सलाह दी जाती है. लेकिन, जरूरत से ज्यादा गर्म पानी पीने से शरीर का वाटर बैलेंस बिगड़ सकता है. यह शरीर में कई तरह की परेशानी का कारण बन सकता है.
किडनी पर पड़ता है ज्यादा दबाव
आपको बता दें कि गर्म पानी के ज्यादा सेवन से किडनी पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ता है. किडनी का काम होता है शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालना. गर्म पानी किडनी पर ज्यादा दबाव डालती है. यह शरीर में डिहाइड्रेशन करता है जिससे किडनी के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें: Winter Recipes: सर्दी के मौसम में घर पर बनाएं गर्मा-गर्म मटर कचौड़ी, जानें बनाने का आसान तरीका
खून की मात्रा होती है प्रभावित
आपको बता दें कि जरूरत से ज्यादा गर्म पानी पीने से शरीर में खून की मात्रा पर भी असर पड़ता है. यह शरीर पर ज्यादा दबाव डालकर दिल की बीमारियों का कारण बन सकता है.
ये भी पढ़ें: Omicron Variant: बच्चों में ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमण पर दिखते हैं खास लक्षण, ये है बचाव का तरीका
इलेक्ट्रोलाइट्स की मात्रा होती है प्रभावित
आपको बता दें कि ज्यादा गर्म पानी पीने से खून में इलेक्ट्रोलाइट्स की मात्रा प्रभावित होती है. यह सेल्स को पतला कर खून और सेल्स के बैलेंस को खराब कर देता है. इसके साथ ही यह सेल्स में सूजन का कारण भी बन सकता है. यह सिर दर्द का कारण भी बन सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )