एक्सप्लोरर
Health Tips: चिकन खाते हैं तो हो जाएं सावधान.. बीमार पड़ेंगे तो काम नहीं आएंगी एंटीबायोटिक दवाएं !
Health: चिकन खाने वालों पर हुए एक रिसर्च में पता चला है कि ऐसे लोग जो चिकन खाते हैं, उन पर एंटीबायोटिक दवाएं कम असर करती हैं. इससे शरीर की इम्युनिटी कमजोर हो सकती है.
![Health Tips: चिकन खाते हैं तो हो जाएं सावधान.. बीमार पड़ेंगे तो काम नहीं आएंगी एंटीबायोटिक दवाएं ! Health Tips Do antibiotics not affect those who eat chicken know Health Tips: चिकन खाते हैं तो हो जाएं सावधान.. बीमार पड़ेंगे तो काम नहीं आएंगी एंटीबायोटिक दवाएं !](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/20/bf0a1433a68fee1ca902788fe382fc6c1671535021201506_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एंटीबायोटिक्स का चिकन खाने वालो पर असर (सोर्स: गूगल)
Antibiotics: चिकन खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. अब तक आपने यही सुना होगा. चिकन (Chicken) में प्रोटीन, विटामिन और सेहत को फायदा पहुंचाने वाले कई तरह की चीजें पाई जाती हैं. इसीलिए हेल्थ एक्सपर्ट इसे हेल्थ (Health) के लिए अच्छा बताते हैं. लेकिन हाल ही में पब्लिश हुई एक रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादा मात्रा में चिकन खाने से शरीर के प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है. इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ऐसे लोग जो चिकन खाते हैं, उन पर एंटीबायोटिक दवाइयों (Antibiotics) का असर कम होता है. आइए जानते हैं कि क्या कहती है ये रिपोर्ट...
कमजोर होती है इम्युनिटी
ज्यादातर पॉल्ट्री फर्म के मालिक अपने चिकन की सेहत को मेंटेन रखने के लिए बहुत ज्यादा मात्रा में एंटीबायोटिक दवाएं देते हैं. चिकन खाने वाले लोगों को इसी वजह से एंटीबायोटिक दवाएं असर कम कर पाती हैं. इसलिए ज्यादा मात्रा में चिकन का सेवन नहीं करना चाहिए.
शरीर पर साइड इफेक्ट्स
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ज्यादातर लोग चिकन की सेहत के हिसाब से उसे खरीदकर पकाने का इंतजाम करते हैं. ये चिकन खाते ही चिकन के शरीर में मौजूद एंटीबायोटिक्स तुरंत ही उसे खाने वाले व्यक्ति के शरीर में ट्रांसफर हो जाते हैं. इसी वजह से प्रतिरोधक क्षमता पर असर पड़ता है और फिर वही दवाएं असर नहीं कर पाती हैं. इससे कई अन्य तरह की समस्याएं भी होती हैं.
दुनिया भर में यही स्थिति
इंसानों में चिकन के शरीर से एंटीबायोटिक्स के ट्रांसफर होने के मामलों को मेडिकल की भाषा में एएमआर यानी कि एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (Antimicrobial resistance) कहा जाता है. डब्ल्यूएचओ ((WHO) के मुताबिक, इंसानों में संक्रमण रोकने या उसके इलाज में इस्तेमाल करने के लिए एंटीमाइक्रोबियल को एंटीबायोटिक्स, एंटीवायरल, एंटीफंगल, या फिर एंटीपैरासिटिक्स के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. तेजी से उभर रही रह समस्या दुनिया के 10 सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक बन गई है.
ये भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)