एल्युमिनियम फॉयल में आप रोटी के अलावा चटनी या सब्जी तो नहीं लपेटते? इस मिस्टेक को करने से बचें
एल्युमिनियम फॉयल पेपर में रोटा के अलावा इन चीजों को पैक करने से बचें. क्योंकि हेल्थ के भारी नुकसान पहुंचा सकता है.
ऑफिस हो या बच्चों को टीफिन पैक या बाहर जाते वक्त अक्सर लोग खाना पैक करने के लिए एल्युमिनियम फॉयल पेपर का इस्तेमाल करते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोटी या पराठा को फॉयल पेपर में इसलिए रैप किया जाता है ताकि ज्यादा समय तक गर्म और मुलायम रहे. लेकिन क्या आप जानते हैं यह आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक है. इससे आपकी सेहत खराब हो सकती है. लेकिन आप अगर रोटी के अलावा चटनी या सब्जी पैक करते हैं तो इसे न करें. क्यों इससे हेल्थ को भारी नुकसान पहुंचता है.
फॉयल पेपर में रोटी पैक करते समय न करें ये गलती
टमाटर या फल न पैक करें
फॉयल पेपर तो बेहद खतरनाक होता है. लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल करते भी हैं तो सिर्फ रोटी लपटने के लिए करें. ऐसी कोई भी अमलीय चीज पैक न करें जो जल्दी खऱाब हो सकती है. साथ ही इसका केमिकल बैलेंस बिगड़े. जैसे टमाटर से बनी चटनी, सिट्रिक फल जैसे फूड्स एल्युमिनियम फ़यल पेपर में पैक नहीं करना चाहिए.
बहुत गर्म खाना पैक न करें
कई बार ऐसा होता है कि लोग एक गर्मागर्म खाना पैक कर देते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एल्युमिनियम फॉयल में गर्मागर्म खाना पैक करना सेहत के लिए एकदम नुकसानदायक है. गर्म खाना पैक करने से उसमें मौजूद जो केमिकल होते हैं उसका बैलेंस एकदम बिगड़ जाता है. एल्युमिनियम फॉयल में रखें एकदम गर्म खाने से आपको भूलने की बीमारी हो सकती है. इसलिए ऐसा करने से बचें.
बासी खाना
कभी भी रात के बचे हुए बासी खाना को एल्युमिनियम फॉयल में लपेटकर न रखें. क्योंकि यह आपकी सेहत के लिए काफी ज्यादा हानिकारक साबित हो सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं इससे आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है.
कमजोर हो सकती है इम्यूनिटी
अगर आप एल्युमिनियम फॉयल में रखें खाना को काफी देर या यूं कहें घंटों बाद खाते हैं तो इससे आपकी इम्युनिटी कमजोर हो जाएगी. रोजाना आप एल्युमिनियम फॉयल में खाना लपेटकर खाते हैं तो आपकी इम्युनिटी धीरे-धीरे विक हो जाएगी और बीमारियों से लड़ने की ताकत कम हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: स्किन की इस दिक्कत को दूर कर देगा हल्दी वाला आइस क्यूब... बस समझ लीजिए इस्तेमाल का तरीका
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )