Diabetes Medication For Heart : डायबिटीज बढने से हार्ट संबंधी समस्याएं होती हैं. क्योंकि दोनों के बीच मजबूत कनेक्शन है. डायबिटीज और हार्ट डिजीज दोनों ही बीमारी बीपी, कोलेस्ट्रॉल और मोटापे से होीत है. इसलिए अगर डायबिटीज को कंट्रोल न किया जाए तो दिल का बीमार होना तय है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, डायबिटीज के मरीजों में हार्ट डिजीज से मौत की आशंका डायबिटीज न होने वालों से दो से चार गुना ज्यादा होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि डायबिटिक में हाई ब्लड शुगर का लेवल ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचा सकता है. इससे हार्ट में बहने वाला खून भी रूक सकता है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा रहता है. ऐसे में कई लोगों का मानना है कि रेगुलर दवा लेने से डायबिटीज दिल की सेहत पर कोई असर नहीं डालता है. जानिए फैक्ट्स...
Myth : डायबिटीज और हार्ट में कोई कनेक्शन नहीं होता है
Fact : अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के मुताबिक, डायबिटीज के मरीजों में डायबिटीज के बिना हार्ट की बीमारी से मरनो वालों की संख्या दो से चार गुना ज्यादा होती है. डायबिटीज के मरीजों में हार्ट डिजीज से जुड़े कई रिस्क देखने को मिलते हैं. हाई बीपी और डायबिटीज के मरीजों को हार्ट डिजीज होने का खतरा दोगुना होता है.
अनहेल्दी कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड लेवल धमनियों में प्लैग बनाता है, इंसुलिन प्रतिरोध विकसित करने का कारक भी बनता है.डायबिटीज और मोटापा होने से भी दिल की बीमारियों का खतरा हो सकता है, अनहेल्दी फूड्स खाने से हार्ट डिजीज और मधुमेह दोनों हो सकता है.
Myth : हार्ट को सिर्फ हल्का-फुल्का ही प्रभावित करती है डायबिटीज
Fact : गंभीर डायबिटीज वाले लोगों के ब्लड में शुगर का लेवल हाई होता है. इससे उनके ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचता है. कुछ अध्ययन के मुताबिक, हाई ब्लड शुगर ब्लड वेसल्स में सूजन बढ़ा सकता है, इससे दिल में ब्लड भी सही से नहीं पहुंच पाता है. जिससे हार्ट को ब्लड पंप करने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. मतलब अनकंट्रोल्ड डायबिटीज वालों में हार्ट डिजीज का खतरा ज्यादा रहता है.
Myth : डायबिटीज की दवा लेने से हार्ट को कोई दिक्कत नहीं होती है
Fact : हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, डायबिटीज और हार्ट की समस्याओं का कनेक्शन होता है. डायबिटीज की बहुत सी समस्याएं हार्ट के लिए खतरे बढ़ा सकती हैं. डायबिटीज की दवा ब्लड शुगर को कंट्रोल तो करती ही है, साथ ही हार्ट डिजीज के जोखिम को भी कम कर सकती है लेकिन यह हार्ट के लिए पूरी तरह सुरक्षित है, इसमें कोई लॉजिक नहीं है. इसलिए सावधान रहना चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Monkeypox: भारत में आया मंकीपॉक्स तो कितना होगा असर, जानें इसकी एंट्री पर कैसे लग सकती है रोक