रोजाना चाय या कॉफी पीने से कम होता है इस कैंसर का खतरा, नई स्टडी में हुआ हैरान करने वाला खुलासा
दुनियाभर में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं. इसे लेकर लगातार रिसर्च भी हो रही है. अब एक नए रिसर्च में बताया गया है कि चाय या कॉफी पीने से सिर, गर्दन, मुंह और गले के कैंसर का रिस्क कम हो सकता है.
Tea and Coffee Benefits : दुनिया में कैंसर का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. हर साल बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आने से मौत के मुंह में जा रहे हैं. इसकी दवा बनाने पर रिसर्च भी लगातार जारी है. इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है. जिसमें बताया गया है कि चाय-कॉफी पीने से कैंसर का खतरा कम हो सकता है. कैंसर पत्रिका में पब्लिश रिसर्च में बताया गया है कि रोजाना तीन-चार कप कॉफी पीने से सिर और गर्दन के कैंसर का जोखिम 17% तक कम होता है, जबकि एक कप चाय पीने से इसका रिस्क 9% तक कम होता है. आइए जानते हैं क्या कहता है रिसर्च...
यह भी पढ़ें: दोस्त हो आसपास तो दूर होगा हर गम, यारी आपसे दूर करेगी हर बीमारी, जानें क्या कहती है रिसर्च
चाय-कॉफी से कम होगा कैंसर का खतरा
अब तक हुए रिसर्च में पता चला है कि चाय और कॉफी में कैफीन जैसे बायोएक्टिव तत्वों में जलन-रोधी एंटीऑक्सीडेंट वाले गुण होते हैं, जो कैंसर के खतरे को कम करने में मदद करते हैं. हाल ही में हुए एक रिसर्च में बताया गया है कि सीमित मात्रा में कॉफी पीने से हेल्दी लाइफ जी सकते हैं. अमेरिका के यूटा यूनिवर्सिटी (University of Utah) के स्कूल ऑफ मेडिसिन में काम करने वाले और इस स्टडी की सीनियर ऑथर युआन-चिन एमी ली ने बताया कि चाय-कॉफी पीने और कैंसर के खतरे में कमी पर पहले भी रिसर्च होचुके हैं लेकिन इस अध्ययन ने सिर और गर्दन के कैंसर पर पड़ने वाले प्रभावों के बारें में बताया गया है.
यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक
रिसर्च में क्या पाया गया है
इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने सिर और गर्दन के कैंसर के 9,550 मरीजों और बिना कैंसर वाले 15,800 मरीजों से जुड़े 14 अध्ययनों के आंकड़ों का एनालिसिस किया गया. कॉफी न पीने वालों की तुलना में जो रोजाना चार कप से ज्यादा कैफीन वाली कॉफी पीते हैं, उनमें सिर-गर्दन के कैंसर का खतरा 17% कम पाया गया.
इसके साथ ही मुंह के कैंसर का रिस्क भी 30% तक और गले के कैंसर का खतरा 22% कम मिला है. इसके अलावा तीन से चार कप कैफीनयुक्त कॉफी पीने से हाइपोफेरीन्जियल कैंसर का खतरा भी 41% कम हो जाता है. दूसरी तरफ कैफीन रहित कॉफी पीने से 'ओरल कैविटी कैंसर' होने की आशंका 25% कम होती है.
चाय-कॉफी पीने से कैंसर का खतरा भी बढ़ता है
अध्ययन के अनुसार, एक कप चाय पीने से सिर, गर्दन के कैंसर का रिस्क 9% और हाइपोफैरिंक्स का खतरा 27% कम हो जाता है. हालांकि, एक दिन में एक कप से ज्यादा चाय पीने से लैरिंक्स के कैंसर का जोखिम 38% ज्यादा होता है. शोधकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने जिन अध्ययनों का विश्लेषण किया, वे मुख्य तौर पर उत्तरी अमेरिका और यूरोप के थे, इसलिए बाकी देशों पर इसका असर अलग हो सकता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )