एक्सप्लोरर
Advertisement
चाय पीने के हैं शौक़ीन और सर्दियों में बढ़ जाती हैं चाय की चुस्कियां तो ठहर जाएं, ये खबर आपके लिए है
दिन में कई बार चाय पीने वालों के शरीर में आयरन की कमी हो सकती है. चाय की पत्ती में टैनिन नाम का पदार्थ पाया जाता है, जो शरीर में मौजूद आयरन से जाकर चिपक जाता है और पाचन क्रिया से खत्म कर देता है.
Tea Side Effects : सर्दी के मौसम में अधिकतर लोगों के दिन की शुरुआत चाय के साथ होती है. ठंड में गर्मागर्म चाय की चुस्कियां बढ़ जाती हैं. कुछ लोग तो सुबह-शाम, दोपहर कई-कई कप चाय पी जाते हैं. अगर उन्हें कुछ देर चाय न मिले तो बेचैन हो जाते हैं. चाय की लत अधिकरत लोगों में होती है. यह एक ऐसी लत है जो समय के साथ बीमारियों को दावत देने का काम कर सकती है. दिनभर में ज्यादा चाय पीने वालों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं (Tea Side Effects) हो सकती हैं. इसका सेहत पर खतरनाक असर पड़ सकता है. इसलिए हद से ज्यादा चाय पीने से बचना चाहिए.
चाय पीने के नुकसान
एक्सपर्ट्स के अनुसार, दिन में कई बार चाय पीने वालों के शरीर में आयरन की कमी हो सकती है. चाय की पत्ती में टैनिन नाम का पदार्थ पाया जाता है, जो शरीर में मौजूद आयरन के तत्वों से जाकर चिपक जाता है और पाचन क्रिया से खत्म कर देता है. इसकी वजह से एनीमिया की समस्या भी हो सकती है. इसलिए खून की कमी से जूझ रहे हैं तो चाय से पहरेज करना चाहिए. क्योंकि ये आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकती है. चाय में कई अन्य तत्व भी पाए जाते हैं, जिनका ज्यादा होना बीमारियों को बुलावा दे सकता है.
ज्यादा चाय पीन के साइड इफेक्ट्स
1. ज्यादा चाय पीने से बेचैनी और थकान की समस्या हो सकती है. चाय की पत्तियों में पाया जाने वाला कैफीन शरीर में बेचैनी और थकान को बढ़ाने का काम करता है.
2. चाय का ज्यादा होना नींद को प्रभावित कर सकता है. कैफीन की ज्यादा मात्रा परेशानी का कारण बन सकती है. अनिद्रा से परेशान लोगों को चाय कम पीनी चाहिए.
3. चाय की पत्ती में कुछ ऐसे तत्व भी होते हैं, जिससे जी मचला सकता है. इसकी वजह से उल्टी जैसा महसूस हो सकता है.
4. दिन में कइ बार चाय पीने से पेट से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं. इसकी वजह से एसिडिटी और गैस की शिकायत हो सकती है.
5. प्रेगनेंट महिलाओं को चाय से दूरी बनानी चाहिए. ये उनके लिए गंभीर रूप से नुकसानदायक हो सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion