Ear Pain In Winters Reasons and Remedy: सर्दियों का मौसम (Winter Season) शायद ही कोई होगा जिसे पसंद न हो. लेकिन, यह मौसम अपने साथ बहुत सी बीमारियां (Winter Season Disease) भी लेकर आता है जैसे सर्दी (Cold), खांसी (Cough),बुखार (Fever), कान दर्द की परेशानी (Ear Pain) आदि जैसी समस्या. इसमें कान दर्द की समस्या बहुत कॉमन है. कई बार लोग कान दर्द की समस्या को इग्नोर कर देते हैं. इस कारण उन्हें कई तरह की परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिसे अपनाकर आप सर्दियों (Ear Pain Remedy) में होने वाले कान दर्द से छुटकारा पा सकते हैं. हम आपको ठंड के मौसम में होने वाले कान दर्द के पीछे के कारण (Ear Pain Reasons) के बारे में भी बताने वाले हैं.


सर्दियों में होने वाले कान दर्द का कारण (Reasons of Ear Pain in Winter)
आमतौर पर देखा गया है कि सर्दियों में कान दर्द की परेशानी बहुत बढ़ जाती है. इसका सबसे बड़ा कारण है सर्दियों में होने वाली सर्दी और जुकाम. जुकाम के कारण नाक से कान तक आने वाले यूस्टेकियन ट्यूब में संक्रमण फैल जाता है. इस कारण कान में दर्द होने की समस्या होने लगती है. गंभीर स्थिति में यूस्टेकियन ट्यूब सूजन की समस्या भी हो सकती है.


कान दर्द दूर करने के घरेलू उपाय (Home Remedies of Ear Pain)


प्याज के रस से दूर करें का दर्द
प्याज का रस कान दर्द की समस्या दूर (Onion Juice for Ear Pain) करने में बहुत कारगर है. इसके इस्तेमाल के लिए आप सबसे पहले प्याज लें और पीसकर उसका रस निकाल लें. इसके बाद इस रस को दिन में कम से कम तीन बार कान में जरूर डालें. यह कान दर्द की समस्या को दूर करने में कारगर होगा. ध्यान रखें की दो बूंद से ज्यादा रस कान में ना डालें.  


ये भी पढ़ें: Kitchen Tips: सर्दियों में बनाएं डार्क चॉकलेट कॉफी, बेहद आसान है रेसिपी


सरसों का तेल का करें प्रयोग-
सालों से हमारी दादी और नानी कान दर्द की समस्या होने पर सरसों के तेल का इस्तेमाल (Mustard oil for Ear Pain) करती आई है. इसे यूज करने के लिए सबसे पहले तेल को गर्म कर लें. इसके बाद दो से तीन बूंद डाल दें. ध्यान रखें ती तेल गुनगुना होना चाहिए बहुत गर्म नहीं.


लहसुन का तेल का करें प्रयोग
कान में दर्द महसूस होने पर और लहसुन के तेल (Garlic Oil for Ear Pain) का भी प्रयोग कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप लहसुन की दो तीन कलियां सरसों के तेल में डाल पका लें. इसके बाद दो बूंद कान में डालें. कुछ ही देर में आपको दर्द से आराम मिलेगा. 


ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: सर्दियों में बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए यूज करें यह नैचुरल ऑयल, जानें घर में बनाने का तरीका


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.