Tongue Signs For Heart Disease : दिल की बीमारियां आजकल तेजी से बढ़ रही हैं. खराब लाइफस्टाइल, गड़बड़ खानपान हाई कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं को जन्म दे रहे हैं. जिनकी वजह से हार्ट प्रभावित होता है. कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) मोम जैसा चिपचिपा सा पदार्थ होता है, जो खराब खानपान के कारण शरीर में बढ़ता है.


कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से धमनियों में प्लाक बन सकता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन रुक सकता है. बढ़ा कोलेस्ट्रॉल हार्ट अटैक और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ा सकता है. कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से शरीर में कई लक्षण नजर आते हैं. इनमें पसीना आना, थकान होना, कमजोरी होना, भूख न लगना और जीभ का रंग बदलना. आइए जानते हैं जीभ का कौन सा निशान हार्ट के खतरे को लेकर अलर्ट करता है...




जीभ पर ये निशान करता है सावधान




मेडिकल जर्नल 'Frontiers in Medicine' के मुताबिक, जीभ का गहरा बैंगनी रंग (Dark Purple Tongue) और बढ़ी सब्बलिंगुअल नस ब्लड में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का संकेत है. डॉक्टरों के मुताबिक, सब्लिंगुअल नसें डार्क, टेढ़ी और मोटी होती हैं. ऐसे निशान दिखते ही सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि यह हार्ट की सेहत बिगाड़ सकती हैं.




जीभ पर खून जमना भी खतरनाक




हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जीभ पर खून का जमना भी कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का संकेत है. जब ब्लड टिश्यू से ठीक से ब्लड सही तरह फ्लो नहीं कर पाता है तब इसकी स्पीड कम हो जाती है और रुकावट होने लगती है, जिससे वेसल्स यानी नसों पर दबाव बढ़ जाता है, जो हार्ट अटैक का कारण भी बन सकता है. इससे हार्ट की कई अन्य बीमारियां भी पैदा हो सकती हैं.




जीभ के रंग का बीमारियों से क्या कनेक्शन




हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि ज्यादातर मामलों में बैंगनी रंग की जीभ का मतलब कि शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सही तरह नहीं हो रहा है और कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ रहा है. जीभ का बदलता रंग अलर्ट करता है कि ब्लड शरीर के टिश्यू को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं दे पा रहा है. जीभ का गहरा लाल रंग का होना ब्लड में ऑक्सीजन की कमी का संकेत होता है. 



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: Monkeypox: भारत में आया मंकीपॉक्स तो कितना होगा असर, जानें इसकी एंट्री पर कैसे लग सकती है रोक