Health Tips: गर्मियों में इन फूड्स को अपनी डाइट में शामिल कर रखें शरीर को ठंडा
Health Tips: गर्मियों में इन फूड्स की मदद से आप अपने शरीर को ठंडा रख सकते हैं.
Health Tips: गर्मियों में ठंडक पाने के लिए आप नजाने ही कितने जतन करते हैं ताकि आपको ठंडक एहसास हो. पर क्या आपको पता है कि आप अपनी डाइट में कुछ ऐसे फूड्स को शामिल कर सकते हैं, जो आपको ठंडक का पूरी तरह एहसास दिलाएगी. जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे ही फूड्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें खाकर आपको गर्मी से तो राहत मिलेगी ही साथ यह आपके सेहत के लिए भी फायदेमंद होगा.
आपको बस इन बातों का ध्यान रखना है कि गर्मी में आप ऐसी ठंडी तासीर वाली चीजें खाएं जो आपके पेट को ठंडक पहुंचाए.साथ ही यह आपको हीटबर्न जैसी समस्याओं से भी प्रोटेक्ट करे.
लौकी और तुरई
इन दोनों ही सब्जि में भरपुर मात्रा में पानी पाया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. यह सब्जियां पेट को रिलेक्स रखती है और गर्मी को भी कम करती हैं. साथ ही यह सब्जियां डाइजेशन में भी मदद करती है और पाचन तंत्र को दुरुस्त रखती हैं.
सत्तू और गोंद कतीरा
गोंद कतीरा बाॅडी में मौजूद गर्मी को कंट्रोल करने में मदद करता है. वहीं सत्तू आपके बाॅडी को ठंडक पहुंचाता है और इसका स्वाद भी लाजवाब होता है.
मटके का पानी का करें प्रयोग
गर्मियों में मटके के पानी का प्रयोग करें. यह आपके डाईजेशन पर अच्छा असर डालता है. साथ ही हीटस्ट्रोक को भी कम करता है. वहीं मटके के पानी में कई प्रकार के विटामिन और मिनरल्स भी पाए जाते हैं, जो हमारी सेहत के लिए अच्छा है.
प्याज का करें सेवन
खाने के समय कच्चे प्याज का सेवन करें. गर्मी में यह बाॅडी के लिए फायदेमंद है. यह आपके बाॅडी को ठंडा रखता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें:
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )