नई दिल्ली: सेहत बनाने के लिए जो बादाम खाते हैं वे इसके फायदे भी जानते हैं. लेकिन बादाम खाने का तरीका शायद कम लोग ही जानते हैं. इस वजह से बादाम खाने का जो लाभ मिलना चाहिए वह नहीं मिल पाता है. पहलवान और अभिनेता दारा सिंह का नाम तो सभी जानते हैं. दारा सिंह की मां उन्हें रोज 100 बादाम खाने के लिए देती थीं. दारा सिंह का मानना था कि मां की इस आदत की वजह से ही उनकी सेहत बनी और कुश्ती की तरफ उनका रुझान हुआ. बाद में उन्होंने कुश्ती के क्षेत्र में भारत को पूरी दुनिया में एक नई पहचान दी.


बादाम अपने आप में एक संपूर्ण आहार होता है जो स्वास्थ्य के लिए कई मायने में बहुत लाभदायक है. बादाम खाने से व्यक्ति का पाचनतंत्र अच्छा रहता है. दिमाग को मजबूत बनाने में बादाम अहम भूमिका निभाता है. इसके साथ ही बालों के लिए भी इसे अच्छा माना जाता है. स्कीन को सुंदर बनाने में बादाम का कोई मुकाबला नहीं है. लेकिन बादाम का पूरा लाभ तभी मिलता है जब इसको सही तरह से खाया जाए. सर्दी के मौसम में बादाम खाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इसकी तासीर गरम होती है. बादाम एनर्जी से भी भरपूर होता है. इसके सेवन से थकान की समस्या दूर होती है.


बादाम के छिलके में पाया जाता है टैनिन


बादाम को हमेशा छीलकर ही खाना चाहिए. बादाम में टैनिन नाम का एक एंजाइम पाया जाता है जो इसके पौषक तत्वों को शरीर में पहुंचने से रोकता है. यह इसके छिलके में पाया जाता है.


छिलका उतार खाएं बादाम


बादाम को रात में भिगो देना चाहिए इसके बाद सुबह बादाम के छिलके उतार कर बादाम को अच्छे ढंग से धोकर खाना चाहिए. सबसे बेहतर होता है इसे बारीक पीस कर खाना. पीसकर खाने से बादाम के गुण में बढ़ोत्तर हो जाती है.


शरीर के दूषित पदार्थों को करता है बाहर


भीगे बादाम में एंटीऑक्सीडेंट,कॉपर और राइबोफ्लेविन होता है जो कई रोगों को दूर रखने में मदद करता है. सुबह के समय बादाम खाने से शरीर में मौजूद जहरीले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है.