सुबह खाली पेट करी पत्ते चबाने से मिलते हैं ये फायदे, नहीं जानते होंगे आप
आमतौर पर करी पत्तों का इस्तेमाल खाने का टेस्ट बढ़ाने के लिए किया जाता है. इसे खाने से सेहत बेहतर बनी रहती है. सुबह-सुबह खाली पेट 5-6 करी पत्ते खाने से कई सारे रोग दूर हो सकते हैं.
Curry Leaves Benefits in Morning : स्वाद से भरपूर करी पत्ता सेहत का खजाना भी है. इसे मीठी नीम भी कहते हैं. इसमें लिनालूल, अल्फा-टेरपिन, मायसीन, महानिम्बाइन, कैरियोफिलीन, अल्फा-पिनिन और मुरैयानोल जैसे कई कंपाउंड्स, विटामिन ए, बी, सी, ई और कैल्शियम पाए जाते हैं, जो सेहत को हेल्दी बनाने का काम करते हैं. आमतौर पर करी पत्तों का इस्तेमाल खाने का टेस्ट बढ़ाने के लिए किया जाता है.
इससे सांभर, उपमा, ढोकला, डोसा, टमाटर या नारियल की चटनी, अरहर की दाल और कढ़ी में छौंका भी लगाया जाता है. इसके अलावा करी पत्तियां सब्जी, सलाद, परांठे, ओट्स में भी डालकर स्वाद बढ़ाने का काम होता है. इसे खाने से सेहत बेहतर बनी रहती है. सुबह-सुबह खाली पेट 5-6 करी पत्ते खाने से कई सारे रोग दूर हो सकते हैं. आइए जानते हैं इसके फायदे...
सुबह खाली पेट करी पत्तियां कैसे खाएं
सुबह खाली पेट 5-6 ताजे करी पत्तों को चबाने के बाद एक गिलास पानी पी सकते हैं. नियमित तौर पर सुबह खाली पेट ऐसा करने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं. ओवरऑल हेल्थ बेहतर होती है और शरीर मजबूत बनता है.
सुबह खाली पेट करी पत्ते चबाने के फायदे
1. इम्यूनिटी बूस्ट करे
करी पत्ते को पानी में उबालकर पीने से इम्यूनिटी मजबूत बनती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर आपके शरीर को कई तरह की बीमारियों से दूर रखने में मदद करता है.
2. वेट लॉस में मददगार
रोजाना सुबह खाली पेट 5-6 करी पत्ते खाने से मेटाबॉलिज्म अच्छा बनता है. इससे वजन कम होता है. इसमें पाए जाने वाले डाइक्लोरोमिथेन और एथिल एसीटेट जैसे तत्व वजन घटाने के साथ शरीर को डिटॉक्स भी करता है.
3. डायबिटीज और दिल की सेहत दुरुस्त करे
सुबह खाली पेट करी पत्ते चबाकर खाने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है. डायबिटीज मरीजों के लिए इसे रामबाण माना जाता है. इसमें हाइपोग्लाइसेमिक यानी शुगर लेवल को कम करने वाले गुण मौजूद होते हैं, जो इंसुलिन प्रोडक्शन को सही तरह करता है. इसके अलावा दिल की सेहत के लिए भी सुबह करी पत्ता खाना फायदेमंद होता है. इससे कोलेस्ट्रॉल लेवल घटता है.
4. आंखों को फायदा, सिकनेस करे दूर
करी पत्ते में विटामिन ए होता है, जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में हेल्प करता है. इससे दूर तक देखने की क्षमता भी बढ़ती है. अगर आंखों की रोशनी कम हो रही है तो खाने के बाद 5-6 करी पत्ता खाएं. सुबह खाली पेट शहद के साथ इसका सेवन भी फायदेमंद है. इसके अलावा सुबह खाली पेट इसे चबाने से मॉर्निंग सिकनेस दूर हो सकती है और मितली जैसी समस्याएं समाप्त हो सकती हैं.
5. लिवर हेल्दी रखे, डाइजेशन सुधारे
करी पत्ता में मौजूद टैनिन और कार्बाजोल एल्कलॉइड जैसे तत्व लिवर को हेल्दी रखने में मदद करते हैं. इससे हेपेटाइटिस और सिरोसिस जैसी बीमारियों का खतरा घटता है. इसके अलावा सुबह खाली पेट करी पत्ते खाने से पाचन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं. गैस, एसिडिटी और पेट फूलने जैसी प्रॉब्लम्स भी नहीं रह जाती हैं.
6. मसल्स मजबूत बनाए, तनाव भगाए
करी पत्ते में मौजूद प्रोटीन से मसल्स मजबूत होते हैं और इनसे मांसपेशियां बनती भी हैं. इसके अलावा रेगुलर खाली पेट करी पत्ते चबाने से तनाव दूर हो सकता है. इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट इसमें मददगार हैं. हर दिन एक गिलास पानी के साथ करी पत्ते खाने से स्ट्रेस लेवल घटता है.
7. दांतों की सड़न रोके, हेयरफॉल से बचाए
करी पत्ते ओरल हेल्थ को बेहतर बनाने का काम करते हैं. इन पत्तों को चबाने पर दांतों के बैक्टीरिया दूर हो जाते हैं और सड़न की समस्या भी खत्म होती है. इनसे बालों को अंदरूनी तौर पर पोषण मिलता है.इन पत्तों को खाने से बाल झड़ने की समस्या दूर होती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )