Hot and Cold Foods Together : आजकल खाने का ट्रेंड बदलता जा रहा है. खाने को लेकर लोगों की पसंद बदल रही है और नए-नए एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं. कुछ लोग आइसक्रीम के साथ गर्मागर्म गुलाब जामुन खाते हैं या फिर आइसक्रीम और पकौड़े साथ खाते हैं या चाय-कॉफी के साथ कुछ ठंडा खाया करते हैं. ऐसे फूड्स सेहत के लिए खतरनाक (Hot and Cold Foods Together Side Effects) हो सकते हैं. खासकर दांतों के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकते हैं.

  




ठंडा-गर्म कॉम्बिनेशन खाना क्यों नुकसानदायक




हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हमारे शरीर का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस होता है. जब भी हम कुछ भी ज्यादा गर्म या ठंडा खाते हैं तो शरीर को उसे पचाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है.  वहीं, जब हम एक साथ गर्म या ठंडा चीज खाते हैं तो शरीर असहज होने लगता है. इन दोनों को सही तरह पचाने के लिए ज्यादा एनर्जी की जरूरत पड़ती है. इसका नुकसान शरीर को झेलना पड़ता है.


यह भी पढ़ें:भारत में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध केस, क्या इसके लिए तुरंत लगवानी चाहिए कोई वैक्सीन?




क्या ठंडा-गर्म खाने से दांत कमजोर होते हैं




एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब हम गर्म चीज खाने के तुरंत बाद ठंडी चीज खाते हैं तो दांतों पर इसका बुरा असर पड़ता है. खासकर इनैमल (Tooth Enamel) सबसे ज्यादा प्रभावित होता है. फूड्स के टेंपरेचर में बहुत ज्यादा बदलाव होने पर दांत का इनैमल क्रैक होने लगता है. इसे जो नुकसान होता है, वो परमानेंट होता है, जिसे ठीक नहीं किया जा सकता है. इससे दांतों की ताकत कमजोर हो जाती है. 


यह भी पढ़ें: क्या सच में पेट में पल रहे बच्चे को आटिज्म से बचाया जा सकता है? क्या कहते हैं डॉक्टर




ठंडा-गर्म खाने से इन बीमारियों का खतरा




बदहजमी




गैस बनना




कफ की परेशानी




एनीमिया





दांतों का ख्याल कैसे रखें




1. खानपान पर ध्यान दें. साबुत अनाज, ताजे फल, सब्जियां और दूध-दही वाली चीजें खाएं.




2. मीठी चीजें और एसिडिक ड्रिक्स से दूरी बनाएं. खाते भी हैं तो तुरंत पानी से कुल्ला करें.




3. भोजन में कच्चे फल या सब्जि़यां जरूर शामिल करें.




4. एसिडिक ड्रिंक्स पीते भी हैं तो स्ट्रॉ से पिएं.




5. दिन में कम से कम दो बार ब्रश जरूर करें.




6. हर छह महीने में दांतों की जांच कराएं.



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें :


Anemia In Women's: भारत में खून की कमी से जूझ रहीं 40% महिलाएं, जानें क्या है कारण