नई दिल्ली: सर्दियों में गुड़ खाने की सलाह दी जाती है. भोजन के बाद अक्सर लोग गुड़ खाते हैं. गुड़ अपने फायदे हैं. भारत में गुड़ को स्वाद के साथ सेहत से जोड़कर भी देखा जाता है. इसे औषधि के तौर पर देखा जाता है. गुड़ भारतीयों के खाने का अहम हिस्सा माना जाता है. जनवरी के महीने में शायद ही कोई ऐसा घर हो जहां पर गुड़ या इससे बनी चीज का सेवन न किया जाता हो.
जानकार मानते हैं कि रोजाना खाली पेट गुड़ खाकर गुनगुना पानी पीने से पेट संबंधी रोगों से छुटकारा मिलता है. जिन लोगों को गैस, एसिडिटी, पेट दर्द, कब्ज आदि की समस्या होती है उन्हें खाली पेट गुड़ जरूर खाना चाहिए. खाली पेट गुड़ खाने से खून साफ होता है. खून में जमा गदंगी को गुड़ साफ करता है. इससे रक्त संबंधी दिक्कतें नहीं होती हैं.
सर्दी के मौसम में जोड़ों के दर्द की समस्या अधिकतर लोगों को होने लगती है. खाली पेट गुड़ खाने से इस समस्या को भी कम किया जा सकता है. जिन लोगों को जोड़ों और घुटनों में दर्द होता है गुनगुने पानी के साथ गुड़ का सेवन करना चाहिए. गुड़ बहुत गुणकारी माना गया है. इसमें ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो शरीर को रोगों से बचाने में सहायक होते हैं.
महिलाओं में आयरन की कमी अक्सर देखी जाती है. जिन लोगों में यह दिक्कत है उन्हें भी सुबह खाली पेट गुड़ जरूर खानी चाहिए क्योंकि गुड़ में प्रचुर मात्रा में आयरन पाया जाता है. वहीं गुड़ से बने पकवान भी खाए जा सकते हैं. गुड़ वजन को भी नियंत्रित करने में मदद करता है. गुड़ चर्बी को कम करता है. यह शरीर के प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है. छोटे बच्चों को गुड़ जरूर खिलाना चाहिए.
यह भी पढ़ें
Health Tips: बादाम को ऐसे खाने से मिलेगा भरपूर फायदा, स्वास्थ्य भी रहेगा ठीक