Dry Fruits Benefits : किशमिश, बादाम खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. रोजाना सुबह-सुबह बांसी मुंह इन ड्राईफ्रूट्स को खाना वरदान (Dry Fruits Benefits) से कम नहीं है. इनके सेवन से शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी दूर होती है और मोटापा की छुट्टी हो सकती है, कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रह सकता है और विटामिन डी की कमी को दूर हो सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं सुबह बासी मुंह कौन-कौन से ड्राईफ्रूट्स खा सकते हैं...
बादाम
हर सुबह उठते ही बासी मुंह खाली पेट अगर भीगे बादाम खाए जाएं तो शरीर को सभी तरह के पोषक तत्व मिल सकते हैं. इससे आयरन, विटामिन बी12, विटामिन डी, विटामिन ई जैसे दूसरे पोशक तत्वों की कमी पूरी हो सकती है. यह शरीर को ऊर्जावान बनाने में मदद करता है और उसे हेल्दी रखता है.
किशमिश
अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं तो सुबह काली किशमिश खाना फायदेमंद हो सकता है. इसके सेवन से महिलाओं में पीरियड्स से जुड़ी समस्याएं भी दूर हो सकती हैं. रात में काली किशमिश पानी में भिगो दें और सुबह खाएं. आप चाहें तो रात में छह से आठ किशमिश में दो केसर के रेशे भी मिला सकते हैं. इससे कई तरह की समस्याओं से निजात मिल सकती है.
अखरोट
रात में अखरोट को भिगो दें और सुबह बासी मुंह खाएं. इससे मानसिक सेहत पर पॉजिटिव असर पड़ सकता है. बच्चों को भीगे अखरोट खिलाना जबरदस्त फायदे वाला होता है. इससे याददाश्त तेज होती है और ध्यान केंद्रित रखने में मदद मिलती है. अखरोट खाने से शरीर को कई सारे लाभ होते हैं.
अंजीर
रात में पानी में भिगोकर सुबह अंजीर का सेवन कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिला सकता है. गर्भवती महिलाओं के लिए यह काफी ज्यादा हेल्दी माना जाता है. बासी मुंह अंजीर खाना सेहत को बेहतर बना सकता है. हालांकि, अगर किसी तरह की बीमारी है तो ड्राई फ्रूट्स के भरोसे न बैठें. डॉक्टर से मिलकर उसका इलाज करवाएं.
यह भी पढ़ें