Expired Medicine Side Effects: जब भी आप मेडिकल स्टोर से दवाईयां खरीदते हैं तो उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करते हैं. हम सभी जानते हैं कि एक्सपायर हो चुकी दवाईयां नहीं खरीदनी चाहिए लेकिन घर में रखी दवाईयां कई बार एक्सपायर हो जाने के बाद भी पता नहीं चल पाती हैं. आपको ये पता है कि एक्सपायर हो चुकी दवाईयां (Expired Medicine) जहर बन जाती हैं और उनका असर नहीं होता है लेकिन जानकर हैरान हो जाएंगे कि दवाईयों पर लिखी एक्सपायरी डेट का मतलब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है कि एक समय के बाद वे जहर बन जाती हैं या उनका असर खत्म हो जाता है. ऐसे में चलिए जानते हैं अगर गलती से एक्सपायर हो चुकी दवा खा लें तो क्या होगा...
एक्सपायरी डेट का मतलब
जब भी आप दवा खरीदते हैं तो उसकी पैक पर दो तारीखें लिखी होती हैं. एक मैन्यूफैक्चरिंग और दूसरी एक्सपायरी तारीख होती है. मैन्यूफैक्चरिंग डेट दवा बनने की तारीख होती है, जबकि एक्सपायरी डेट का मतलब उसके बाद दवा की सुरक्षा और असर की गारंटी दवा निर्माता की नहीं होती है. दवाईयों पर लिखे जाने वाले एक्सपायरी डेट का सही मतलब यही होता है कि इस तारीख के बाद दवा बनाने वाली कंपनी उसकी सुरक्षा और असर की गारंटी नहीं लेगी.
एक्सपायर हो चुकी दवाईयां क्यों नहीं खानी चाहिए
डॉक्टर एक्सपायर हो चुकी दवाईयां न खाने की सलाह देते हैं. यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US Food and Drug Administration) के मुताबिक, एक्सपायर्ड दवाईयों को कभी भी नहीं खाना चाहिए. क्योंकि दवा खुलने के बाद उसमें कई बदलाव हो जाते हैं, जिसकी वजह से यह रिस्की हो सकता है. इसके पीछे एक नहीं कई कारण हैं. जैसे- दवा कंपनी से निकलने के बाद आप घर पर किस तरह स्टोर करते हैं, उसमें किस तरह के केमिकल बदलाव होंगे. बता दें कि एक्सपायर दवाईयां खानी चाहिए या नहीं, इसे लेकर ज्यादा रिसर्च नहीं हुए हैं. drugs.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, टैबलेट या कैप्सूल जैसी ठोस दवाईयां एक्सपायरी डेट के बाद भी प्रभावशाली रहती हैं लेकिन सीरप, आई ड्रॉप, इंजेक्शन और फ्रिज में रखी जाने वाली लिक्विड दवाईंयों की क्षमता एक्सपायरी डेट के बाद खत्म हो सकती है. इसके बावजूद डॉक्टर एक्सपायरी दवाईयां खाने से मना करते हैं क्योंकि इसके कई जोखिम हो सकते हैं.
गलती से एक्सपायरी दवा खा लें तो क्या करें
रिपोर्ट के अनुसार, कुछ मामलों में एक्सपायर दवाईयां खाने के बाद सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टी जैसी समस्याएं देखने को मिली हैं. ऐसे में अगर जाने-अनजाने में एक्सपायरी डेट के बाद दवा खा लेते हैं तो तत्काल डॉक्टर के पास जाना चाहिए. लीवर-किडनी का टेस्ट करवाना चाहिए, ताकि किसी तरह की गंभीर स्थिति से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें