Food to Avoid With Beer : आजकल बियर पीने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है. इसकी तारीर ठंडी होने के चलते गर्मियों में खूब सेवन किया जाता है. बियर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है. लेकिन अगर इसके साथ 5 फूड्स खा लिए जाए तो यह जहर (Food to Avoid with Beer ) की तरह काम करने लगता है. यह सेहत (Health) को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. अगर आप भी बियर के साथ चखना या ये चीजें खाते हैं तो सावधान हो जाए, क्योंकि इससे किडनी भी डैमेज हो सकती है. आइए जानते हैं बियर के साथ क्या-क्या नहीं खाना चाहिए...

बियर और टमाटर


कभी भी बियर पीते समय टमाटर का सलाद न खाएं. टमाटर में विटामिन सी पाया जाता है. खट्टेपन के कारण इसमें टैनिक एसिड भी मिलता है. बियर के साथ टमाटर खाने से बेचैनी, सीने में जलन और उल्टियां हो सकती हैं.

बियर और गाजर


गाजर को भी बियर के साथ नहीं खाना चाहिए. बियर और गाजर एक साथ सेवन करने से लिवर की सेहत बिगड़ सकती है. इससे  कई अन्य समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं. इसलिए भूलकर भी बियर के साथ गाजर न खाएं.

बियर और बीन्स


बियर और बीन्स को एक साथ खाना हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकता है. बीन्स आयरन की अधिकता के साथ आता है. इसके साथ बियर पीना नुकसानदायक हो सकता है. यह काफी अनहेल्दी होता है.

तेंदू और बियर


बियर और तेंदू का सेवन भी एक साथ नहीं करना चाहिए. तेंदू में टैनिक एसिड ज्यादा मात्रा में पाया जाता है. बियर का साथ पाकर यह पथरी की समस्या बना सकता है. इसकी वजह से पेट में दर्द और उल्टी भी हो सकती है. बियर के साथ हाई प्रोटीन वाले फूड्स खाने से बचना चाहिए. 

बियर और बेकन


अगर आप बियर पी रहे हैं और साथ में बेकन भी खा रहे हैं तो आप अपनी सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं. बेकन नाइट्रोसामाइन से भरपूर होता है. बियर में भी इसकी काफी मात्रा मिलती है. ऐसे में एक साथ दोनों के सेवन से नाइट्रोसामाइन बॉडी में ज्यादा मात्रा में पहुंच जाता है और पेट और गले की समस्याएं बढ़ा सकता है.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

यह भी पढ़ें