Fruits Sticker : बाजार में जब आप फल खरीदने जाते हैं तो उस पर छोटे-छोटे स्टीकर लगे होते हैं. हम बिना इसे पढ़े निकालकर फेंक देते हैं और फलों को खा जाते हैं. अगर आपने ध्यान दिया होगा तो उन स्टीकर्स पर कुछ संख्या लिखे होते हैं. जिनका खास मतलब (Fruits Sticker Meaning) होता है. जिससे फलों के बारें में पता चलता है और उनकी क्वालिटी (Quality) की पहचान होती है. आइए जानते हैं फलों पर स्टीकर लगाने का कारण और इस पर लिखे नंबर का मतलब...


फलों पर लगे स्टीकर के नंबर का मतलब
फलों पर जो स्टीकर लगाए जाते हैं, उन पर एक कोड लिखे होते हैं, जो फल की क्वालिटी को बताते हैं. इस पर लिखी संख्या, उसकी डिजिट और नंबर की शुरुआत गुणवत्ता की पहचान के लिए होते हैं.  अगर स्टीकर पर 5 डिजिट की संख्या है तो इसका मतलब उस फल को ऑर्गेनिक तरीके से पकाया गया है. जबकि 4 नंबर वाला स्टीकर अगर फल पर लगा है तो इसका मतलब उसे पकाने में केमिकल्स और दवाईयों का इस्तेमाल हुआ है.


फलों पर लगे स्टीकर की संख्या से अच्छे फलों की पहचान
अगर किसी फल (Fruits) पर लगे स्टीकर पर 5 डिजिट की संख्या लिखी है और उसका पहला नंबर 9 से शुरू हो रहा है तो इस कोड का मतलब है कि उस फल को ऑर्गेनिक तरीके से पकाया गया है. उन्हें खाना सेहत के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. अगर किसी फल पर लगे स्टीकर का 5 डिजिट नंबर है और उसकी शुरुआत 8 से हो रही है तो इसका मतलब फल जेनेटिक मॉडिफिकेशन से पकाया या है मतलब नॉन ऑर्गेनिक है. 


किस नंबर के फल नहीं खरीदने चाहिए
कुछ फलों पर सिर्फ 4 डिजिट नंबर होते हैं. इसका मतलब उन्हें कीटनाशक दवाईयों और केमिकल्स से पकाया गया है. ये फल ऑर्गेनिक फलों से काफी ज्यादा सस्ते और कम फायदेमंद होते हैं. ऐसे फलों के खरीदने से बचना चाहिए. ऐसे फल नुकसानदायक हो सकते हैं. फलों में बहुत ज्यादा केमिकल्स का इस्तेमाल कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों का कारण बन सकते हैं. हमेशा ऑर्गेनिक यानी जैविक तरीके से पकाए गए फल ही इस्तेमाल करें.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 


हेल्थ इस गंभीर बीमारी का शिकार हैं 4 करोड़ से ज्यादा महिलाएं, ज्यादातर इसके खतरे से अंजान, जानें इसके लक्षण