Health Risk: सिगरेट की तरह अब फूड प्रोडक्ट्स के पैकेट्स पर भी दी जाएगी वॉर्निंग, जानें क्या
प्री-पैकेज्ड फूड प्रोडक्ट्स में एक्स्ट्रा शुगर की बढ़ती जांच के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने वार्निंग लेबल लगाना अनिवार्य कर दिया है.
![Health Risk: सिगरेट की तरह अब फूड प्रोडक्ट्स के पैकेट्स पर भी दी जाएगी वॉर्निंग, जानें क्या health tips fssai mandate sugar content label on food products know reason and chini ke nuksan Health Risk: सिगरेट की तरह अब फूड प्रोडक्ट्स के पैकेट्स पर भी दी जाएगी वॉर्निंग, जानें क्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/254b6b5895659e52e3a5f9f4f5d2354c1717119681684506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sugar Warning Sign : अब तक आपने सिगरेट के पैकेट पर ही वॉर्निंग साइन देखा होगा लेकिन अब हर फूड प्रोडक्ट्स पर यह लेबल लगाया जाएगा. जिसमें बताया जाएगा कि उस आइटम में कितनी चीनी है. लोगों की सेहत को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. प्री-पैकेज्ड फूड प्रोडक्ट्स में एक्स्ट्रा शुगर की बढ़ती जांच के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI), टॉप फूड रेगुलेटर्स को फूड्स पैकेट्स पर वॉर्निंग लेबल लगाना अनिवार्य कर दिया है. जानिए यह फैसला क्यों लिया गया और इससे क्या फायदा होगा...
फूड पैकेट्स पर किस तरह होगी वॉर्निंग
अब सभी फूड आइटम्स के पैकेट्स पर चीनी की मात्रा को दिखाने वाला लेबल लगा होगा. ये ठीक उसी तरह होगा, जैसे सिगरेट के पैकेट्स पर फोटो के साथ चेतावनी लिखी होती है. पिछले महीने हुए एक विवाद के बाद ये फैसला लिया गया है. कहा जा रहा है कि इससे शुगर से होने वाली समस्याओं में कमी आ सकती है.
क्या था पूरा मामला
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दिए इस निर्देश के कारण पिछले महीने बड़ा विवाद हो गया. कुछ दिनों पहले ही एक बड़ा मामला आया, जिसमें बताया गया कि इंटरनेशनल फूड प्रोडक्ट की दिग्गज कंपनी नेस्ले कई देशों में बेचे वाले बेबी फूड पाउडर में चीनी मिलाती है. ऐसा कंपनी सिर्फ छोटे और मध्यम देशों में कर रही है लेकिन अमीर देशों में ऐसा करने से बच रही है. बता दें की बेबी फूड 6-18 महीने के नवजातों के लिए बनाया गया है.
क्या है स्वास्थ्य मंत्रालय का निर्देश
स्वास्थ्य मंत्रालय के सीनियर अधिकारियों की तरफ से जानकारी दी गई कि फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्स एक्ट, 2006 में संशोधन करने के लिए FSSAI को निर्देश जारी किए गए हैं. जिसमें कहा गया है कि फूड पैकेट्स पर एक पीले रंग की पट्टी लगाना अनिवार्य होगा, जिसमें चीनी की मात्रा का प्रतिशत साफ-साफ दिखाया जाएगा.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)