Gall Bladder Stone : खराब खानपान और पानी की कमी की वजह से पथरी (Stone) की समस्या हो सकती है. इसमें पेट के नीचे तेज दर्द होता है. पथरी दो तरह की होती है. पहली को गॉलब्लैडर स्टोन कहते हैं, जो पित्त की थैली में होती है. दूसरी किडनी में होती है, जिसे यूरिन के जरिए बाहर निकाला जा सकता है, लेकिन पित्त की पथरी में पित्त की थैली को हटाने की जरूरत पड़ती है.


जब पित्त की थैली में कोलेस्ट्रॉल जमा हो जाता है तो क्रिस्टल रूप में स्टोन बन जाता है, जिसे गॉलब्लैडर स्टोन कहते हैं. पेट की इस पथरी (Gall Bladder Stone) पर अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो जानलेवा भी हो सकता है. जानिए कैसे...


जानलेवा हो सकता है गॉलब्लैडर स्टोन


1. कैंसर का खतरा
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, गॉलब्लैडर में पथरी होने से अक्सर हाइपरटेंशन यानी हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो जाती है, जो कैंसर के खतरे को बढ़ाती है. कहा जाता है कि हाइपरटेंशन ब्लड के दबाव को बढ़ा देता है, जिससे कैंसर का रिस्क हो सकता है, जो जानलेवा भी साबित हो सकता है. इसलिए पित्त की पथरी होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.


2. शराब-सिगरेट का ज्यादा सेवन
बहुत ज्यादा शराब या सिगरेट पीने से गॉलब्लैडर स्टोन और कैंसर का रिस्क बढ़ता है. ये दोनों ही हैबिट्स सेहत के लिए हानिकारक हो सकती हैं, इसलिए धूम्रपान और शराब से दूरी बनानी चाहिए.


3. खराब खानपान खतरनाक
गड़बड़ खानपान और खराब चीजों के सेवन से पित्त की पथरी हो सकती है, जो बाद में चलकर कैंसर का रिस्क बढ़ा सकता है. ज्यादा फैट और कम फाइबर वाली चीजें खाने या प्रोसेस्ड फूड्स के ज्यादा सेवन से दिक्कतें बढ़ सकती हैं.


4. क्रोनिक बीमारियां बन सकती हैं जानलेवा
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है मोटापा, हार्मोनल असंतुलन, डायबिटीज और शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से गॉलब्लेडर स्टोर का जोखिम काफी ज्यादा बढ़ जाता है, जो जानलेवा भी हो सकते हैं. ऐसे में सावधानी रखनी चाहिए.


पथरी से बचने के लिए क्या करें


1. ज्यादा फैटी और तला खाना न खाएं.
2. डाइट में फाइबर वाली चीजें ज्यादा खाएं.
3. कैफीन और ज्यादा मीठी चीजें न खाएं. चाय-कॉफी और मिठाईयां न खाएं.
4. ओवरईटिंग से बचें. पेट को खाना पचाने का समय दें.
5. दिनभर में कम से कम 6-8 गिलास पानी पिएं.
6. वजन कंट्रोल करे. 
7. रोजाना कम से कम 30 मिनट का वर्कआउट करें.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: ब्रेन की नसें हो रही हैं जाम तो ऐसे करें पता नहीं तो स्ट्रोक का बढ़ जाएगा खतरा