Gastric Pain: खानपान जरा सा भी गड़बड़ हुआ तो पेट में गैस बनने लगती है. जिसकी वजह से न सिर्फ नींद में खलल पड़ती है बल्कि कई और समस्याएं हो सकती हैं. पेट गैस की वजह से पेट में ही नहीं शरीर के दूसरे हिस्सों में भी दर्द शुरू हो जाता है. अगर किसी की बॉडी में जरूरत से ज्यादा गैस बन रहा है तो खतरनाक भी हो सकता है. इससे शरीर के कई हिस्से प्रभावित हो सकते हैं. हालांकि, गैस बनने पर पेट में दर्द (Gastric Pain) काफी आम होता है लेकिन अगर गैस ज्यादा बनने लग जाए तो इसका असर पीठ, कमर और जोड़ों तक पहुंच सकता है. जानिए पेट में गैस बनने पर शरीर में कहां-कहां दर्द होता है...

 

1. पेट में दर्द

पेट में गैस बनने पर सबसे पहले और ज्यादा प्रभावित होने वाला हिस्सा पेट ही है. इसकी वजह से पेट के ऊपरी और निचले हिस्से में काफी दर्द होता है. कई बार गैस बनने पर पेट के बीच में बहुत ज्यादा असहनीय दर्द होने लगता है. ऐसे में दवा खाने की जरूरत भी पड़ सकती है.

 

2. सीने में दर्द

गैस बनने पर अगर यह सीने तक पहुंच जाए तो सीने में दर्द शुरू हो जाता है. ऐसी स्थिति में दर्द काफी ज्यादा असहनीय हो जाता है. कई बार सीने में गैस के कारण लंबे समय तक दर्द बना रहता है और कई समस्याएं खड़ी कर सकता है.

 

3. कमर में दर्द 

पेट की गैस कमर यानी पीठ के निचले हिस्से को भी प्रभावित कर देता है. यहां गैस फंसने पर काफी ज्यादा दर्द शुरू हो जाता है. ऐसे में बैठने और खड़े होने में भी समस्याएं बढ़ जाती है. इसलिए इस समस्या को अनदेखा नहीं करना चाहिए.

 

4. पीठ में दर्द

पेट में फंसी गैस कंधे के ब्लेड के बीच ऊपरी हिस्से में दर्द और ऐंठन के साथ सूजन का कारण बन सकती है. इसकी वजह से पीठ पर दबाव भी बढ़ जाता है. जिससे वहां दर्द शुरू हो जाता है. ऐसे में एक बार डॉक्टर को दिखा लेना चाहिए.

 

5. जोड़ों में दर्द 

पेट का गैस जब नसों तक पहुंच जाता है तो दर्द का कारण बन सकता है. नसों में गैस भरने पर घुटनों और जॉइंट के बीच बुलबुले की तरह भर जाता है. ऐसे में जोड़ों में दर्द महसूस होने लगता है. इसलिए लापरवाही से बचने की सलाह दी जाती है.

 



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.