Health Tips: पेट फूलना एक बेहद ही आम समस्या है, जिसका सामना आप सभी को कभी न कभी करना पड़ा होगा. ऐसे में ये बात आप बड़ी ही आसानी से समझ सकते हैं कि पेट में होने वाली यह दिक्कत बेहद कष्टकारक होती है और अगर इसका वक़्त रहते इलाज न किया जाए तो ये गंभीर समस्या का रूप ले सकती है. इसलिए आज हम आपको पेट फूलने की समस्या से जुड़ी एक एक बात डिटेल में बताएंगे.


पेट फूलने की समस्या
पेट फूलने की समस्या के पीछे कई कारण हो सकते हैं. इनमें मुख्य हैं, क्षमता से अधिक खाना, पेट में गैस बनना, बदहजमी की दिक्कत होना या इरीटेबल बाउल सिंड्रोम जैसे पेट के रोग होना. पेट फूलने के दौरान व्यक्ति को काफी असहज महसूस होता है, यहां तक कि उठने-बैठने में भी कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है. वैसे तो अधिकतर मामलों में यह समस्या अपने आप ठीक हो जाती है, लेकिन अगर आपको अक्सर यह दिक्कत बनी रहती है तो तुरंत किसी डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें.


पेट फूलने की समस्या के कारण

1. सोडा और अन्य पैक्ड पेय पदार्थ
यदि आपको पेट फूलने की समस्या है तो सोडा सहित अन्य पैक्ड फ़ूड का सेवन करने से बचें. ऐसा इसलिए क्योंकि लम्बे समय तक संरक्षित रखने के चक्कर में पैक्ड फ़ूड में कैमिकल्स मिलाये जाते हैं. यह खाने में भले ही आपको स्वादिष्ट लगें लेकिन पेट को काफी नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में जितना हो सके इनसे बचना चाहिए.

2. तेज तेल मसालों का सेवन
अत्यधिक तेज तेल मसालों का सेवन करने से भी बचना चाहिए. यह ना सिर्फ पेट में अपच, गैस आदि की समस्या पैदा करते हैं, बल्कि कई लोगों को तो मसालेदार खाना खाने से आतों तक में सूजन आ जाती है. इसलिए बेहतर होगा कि हल्का और आसानी से पचने वाला खाना खाएं जो पेट फूलने की समस्या से आपको काफी हद तक बचाएगा.

3. ज़रुरत से ज़्यादा खाना
अक्सर पार्टियों में या घर पर बने स्वादिष्ट भोजन को आप ज़रुरत से ज़्यादा खा लेते हैं, नतीजन पेट फूलने की परेशानी से रूबरू होना पड़ता है.  इसलिए ऐसी किसी भी सिचुएशन से बचने से लिए भूख से एक रोटी कम ही खाएं. यदि आपको पेट फूलने की समस्या बनी रहती है तो कोशिश करें कि शादी-ब्याह या पार्टियों में आप छोटी प्लेट में ही खाना लें. इससे आप खाना कम खायेंगे और ओवरईटिंग से होने वाली दिक्कतों से खुद को बचा पाएंगे.

4. अनियमित खान पान
पेट फूलने की समस्या के पीछे एक कारण देर से खाना या अनियमित खान-पान भी होता है. वजह ये कि, जब आप देर से खाना खाते हैं तो शरीर को उसे पचाने के लिए अधिक समय नहीं मिल पाता लिहाज़ा एसिडिटी और पेट की अन्य समस्याएं होने लगती हैं. इसलिए, कोशिश करें कि खाना जितना हो सके समय पर ही खाएं.


पेट फूलने की समस्या के बेजोड़ उपाय

1. डॉक्टर से करें बातचीत
यदि आपको अक्सर पेट फूलने की समस्या बनी रहती है तो एक बार डॉक्टर से इस बारे में बता ज़रूर करें. अगर यह समस्या लम्बे समय से बनी हुई है तो संभव है कि आपको इरीटेबल बाउल सिंड्रोम जैसे कोई बीमारी हो सकती है. इसलिए ज़रुरत है कि, सही समय पर डॉक्टर से सलाह लें और इस दिक्कत से जल्द छुटकारा पाएं.

2. खाने पर करें कंट्रोल
यदि आप पेट फूलने की समस्या से जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपनी  खाने-पीने की आदतों को बदलना आपके लिए बेहद ज़रूरी हो जाता है. ज़्यादा तला-भुना खाना अवॉयड करें, साथ ही हरी सब्जी और फलों का सेवन करना शुरू कर दें. थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पिएं और आप देखेंगे कि पेट की समस्या लगभग दूर हो चुकी होगी.

3. डेली वर्कआउट ज़रूरी
नियमित व्यायाम जैसे वॉक, योग आदि से आपको पेट फूलने की समस्या में काफी हद तक सुधार देखने को मिलेगा. यदि आप पेट की समस्या को योग के ज़रिये दूर करना चाहते हैं तो हमारी सलाह यही है कि किसी जानकार योग टीचर की निगरानी में ही आसनों को करें.


Chanakya Niti: बिजनेस में सफलता हासिल करनी है तो चाणक्य की इन बातों को जान लें