एक्सप्लोरर
फिट रहना है तो फॉलो करें ग्लूटेन फ्री डाइट, जानें इसके फायदे और नुकसान
ग्लूटेन फ्री डाइट आजकल बड़े-बड़े सेलिब्रिटी खूब फॉलो कर रहे हैं. इससे फिटनेस बेहतर होती है और मोटापा या वजन नहीं बढ़ने पाता है. यह पाचन को भी बेहतर बनाने का काम करता है.
![फिट रहना है तो फॉलो करें ग्लूटेन फ्री डाइट, जानें इसके फायदे और नुकसान health tips gluten free diet benefits and disadvantages in hindi फिट रहना है तो फॉलो करें ग्लूटेन फ्री डाइट, जानें इसके फायदे और नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/23/13a46a1d1c76295e4569d18316acfee61708694862939506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ग्लूटेन फ्री डाइट चार्ट
Source : Freepik
Gluten Free Diet: आजकल ग्लूटेन फ्री डाइट का ट्रेंड है. इस तरह के खाने में ऐसी चीजें लेना मना होता है, जिसमें ग्लूटेन नाम का प्रोटीन पाया जाता है. ये प्रोटीन खासतौर पर गेहूं, सूजी, सीरियल्स और कई अन्य अनाजों में मिलता है. एक्सपर्ट्स ग्लूटेन फ्री डाइट को फायदेमंद (Gluten Free Diet Benefits) बताते हैं. उनका कहना है कि इस तरह की डाइट से एनर्जी बनी रहती है और वजन कम होता है. इतना ही नहीं इससे चेहरा खिला-खिला और उम्र कम नजर आती है. जॉइंट पेन की समस्या को कम करने में भी मदद मिल सकती है. इस तरह की डाइट में फल और हरी सब्जियां ही ज्यादा से ज्यादा होती हैं. जिनका शरीर को फायदा भी मिलता है.
ग्लूटेन फ्री डाइट के क्या फायदे हैं
1. ग्लूटेन फ्री डाइट लेने से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है. इससे पाचन तंत्र पर ज्यादा भार नहीं पड़ता है. जिसकी वजह से वजन कम होता है. इस तरह की डाइट से ऊर्जा बनी रहती है.
2. ग्लूटेन फ्री डाइट लेने से शरीर में कार्ब की मात्रा कम पहुंचती है और पाचन बेहतर बनी रहती है.
3. ग्लूटेन फ्री डाइट लेने से पेट हमेशा भरा-भरा रहता है. इससे आप अतिरिक्त खाने से बच जाते हैं और वजन भी नहीं बढ़ता है.
4. ग्लूटेन फ्री डाइट खाने से जोड़ों के दर्द यानी गठिया और सूजन की समस्या भी परेशान नहीं करती है.
ग्लूटेन फ्री डाइट के नुकसान
1. शरीर को स्वस्थ रहने के लिए हर तरह के पोषक तत्व की जरूरत होती है. ऐसे में ग्लूटेन फ्री डाइट लेने से इसमें गड़बड़ी आ जाती है.
2. ग्लूटेन फ्री डाइट लेने से बॉडी में कार्ब्स की कमी होने का रिस्क रहता है, क्योंकि बॉडी को हेल्दी बनाए रखने के लिए कार्ब्स की जरूरत होती है.
3. ग्लूटेन फ्री डाइट ज्यादा महंगी होती है. इसलिए इसे लेना हर किसी के बस की बात नहीं है और इसमें खर्च ज्यादा लगता है.
4. ग्लूटेन फ्री डाइट लेने से पहले डाइटिशियन या डॉक्टर से बात जरूर करनी चाहिए. इससे आपकी जरूरत के हिसाब से सही सलाह मिल जाएगी.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)