(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Goat Milk In Dengue: क्या वाकई बकरी के दूध से ठीक हो जाता है डेंगू का मरीज? जानें सच्चाई
बकरी के दूध में विटामिन-B6, B12, C और D भरपूर होता है. इसमें फोलेट बाइंड करने वाले कंपोनेंट्स भी काफी ज्यादा होते हैं, जिससे फोलिक एसिड की मात्रा भी बढ़ जाती है.
Goat Milk in Dengue : बारिश आते ही एक बार फिर डेंगू का खतरा बढ़ गया है. इस बीमारी का समय पर इलाज न होने से जानलेवा भी साबित हो सकता है. डेंगू होने पर बहुत से लोग घरेलू उपाय भी अपनाते हैं. इनमें से ही एक बकरी का दूध है. माना जाता है कि प्लेटलेट्स काउंट कम होने पर बकरी का दूध फायदेमंद हो सकता है. यही कारण है कि डेंगू बढ़ने पर बकरी का दूध महंगा हो जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या वाकई में बकरी के दूध में डेंगू ठीक करने की ताकत है.
बकरी का दूध क्यों फायदेमंद
बकरी के दूध में विटामिन-B6, B12, C और D भरपूर होता है. इसमें फोलेट बाइंड करने वाले कंपोनेंट्स भी काफी ज्यादा होते हैं, जिससे फोलिक एसिड की मात्रा भी बढ़ जाती है. बकरी के दूध में प्रोटीन जटिल नहीं होता, जिससे उसे पचाना काफी आसान होता है. इसकी मदद से ब्लड काउंट भी बढ़ता है.
बकरी के दूध के फायदे
1. बकरी के दूध में सेलेनियम पाया जाता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत कर शरीर को बीमारियों से दूर रखता है.
2. बकरी के दूध में कैल्शियम, विटामिन बी, फास्फोरस, पोटैशियम, आयरन और कॉपर पाया जाता है, जो मेटाबॉलिज्म रेट को बेहतर रखकर शरीर को स्वस्थ रखता है.
3. कैल्सियम और एमिनो एसिड पाए जाने से बकरी का दूध दांत और हड्डियों को मजबूत रखने में मदद करता है.
4. बकरी के दूध में अच्छे फैटी एसिड होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करते हैं. पोटैशियम ज्यादा होने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. जिससे दिल की सेहत दुरुस्त रहती है.
5. बकरी के दूध में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सूजन और पेट की समस्याएं कम करने में मदद कर सकते हैं.
क्या डेंगू में बकली का दूध फायदेमंद
कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि डेंगू में बकरी का दूध फायदेमंद हो सकता है लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि अगर कोई रोजाना बकरी का दूध पीता है तो वो इसे बनाए रख सकता है लेकिन सिर्फ डेंगू को ठीक करने के लिए बकरी का दूध लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अभी तक कहीं साबित नहीं हुआ है कि डेंगू में बकरी का दूध फायदेमंद ही है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें :
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )