एक्सप्लोरर
H3N2 Influenza: सावधानी हटी, समस्या बढ़ी...H3N2 Virus की चपेट में आने के बाद घबराएं नहीं, फॉलो करें डॉक्टर के टिप्स
Influenza Virus डॉक्टरों के अनुसार H3N2 वायरस की चपेट में आए व्यक्ति को ठीक होने में ज्यादा वक्त लग रहा है.ऐसे में पैनिक होने की बजाय सावधानी रखनी चाहिए.जितना ज्यादा सावधानी, खतरा उतना ही कम होता है.

इन्फ्लूएंजा से कैसे बचें
Influenza Prevention Tips : देशभर में इन्फ्लूएंजा H3N2 वायरस (H3N2 Influenza virus) लगातार तेजी से बढ़ रहा है. इसकी वजह से अब तक दो मौत भी हो चुकी है. दिल्ली-एनसीआर हो या दक्षिण भारत हर जगह इसके मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में इस वायरस को लेकर लोग चिंतित भी होने लगे हैं. हेल्थ एक्सपर्ट और डॉक्टरों की सलाह है कि पैनिक होने से बचें और वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बचाव करें. क्योंकि सावधानी से किसी तरह का खतरा नहीं होगा. आइए जानते हैं अगर कोई इस वायरस की चपेट में आ गया है तो उसे क्या करना चाहिए, डॉक्टर क्या कहते हैं..
H3N2 कितना खतरनाक है
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, इन्फ्लूएंजा मतलब फ्लू के चार टाइप होते हैं. इन्फ्लूएंजा A, B, C और D है. इन्फ्लूएंजा A का ही सब टाइप H3N2 वायरस है. हर साल मौसम में बदलाव के साथ इस तरह के केस सामने आते हैं. वायरस का स्ट्रेन भी बदलता रहता है. H3N2 से संक्रमित मरीज को बुखार आता है और बदन दर्द होने के साथ खांसी-जुकाम होने लगती है. इस वायरस की चपेट में आने के बाद खांसी का लक्षण काफी समय तक रहता है. इसे सही होने में कम से कम दो हफ्ते का वक्त लगता है. कुछ केस में यह लक्षण लंबे समय तक देखने को मिलता है.
H3N2 Virus से संक्रमित हो गए हैं तो क्या करें
- जितना हो सके शरीर को हाइड्रेट रखें.
- बुखार आ गया है तो पैरासिटामोल ले सकते हैं.
- कफ होने के बाद सीरप लें.
- भाप लेने की सलाह दी जाती है.
- खानपान में जिंक और मल्टी-विटामिन रखें.
- फलों को भी डाइट में शामिल करें.
- एंटीवायरल दवाईयां लें.
- फैटी फूड से जितना हो सके बचें.
इस तरह करें खुद का बचाव
- मास्क पहनकर रखें.
- भीड़ में न जाएं.
- खांसते और छींकते समय मुंह को ढककर रखें.
- फ्लू वैक्सीन लगवाकर रखें.
ऐसे लोग विशेष ध्यान रखें
डॉक्टर बताते हैं कि एच3एन2 के लक्षण ठीक होने में लंबा वक्त लग रहा है. इससे निमोनिया होने की दर पिछले साल जैसी ही है. ऐसे में जिन लोगों को हार्ट डिजीज, डायबिटीज या फिर इम्यूनिटी कमजोर है, उन्हें अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए. खांसी और जुकाम होने पर बिना लापरवाही के डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion