Brain Cancer: सिर की चोट ब्रेन कैंसर का रूप ले सकती है. एक रिसर्च में इसका खुलासा हुआ है. सिर में लगी चोट कई बार ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) बन जाती है. जिसे ग्लायोमा कहा जाता है. करंट बायोलॉजी नाम की एक मैगजीन में खबर छपी है, जिसमें बताया गया है कि ऐसे लोग, जिनके सिर में चोट लगी थी, उनमें ब्रेन कैंसर (Brain Cancer) की आशंका चार गुना ज्यादा होती है. इसलिए कभी भी सिर की चोट को अनदेखा नहीं करना चाहिए और समय रहते डॉक्टर के पास जाना चाहिए. आइए जानते हैं क्या कहता है यह रिसर्च.. 

सिर की चोट बन सकता है कैंसर


रिसर्च में बताया गगया है कि कुछ जीन में म्यूटेशन दिमाग की सूजन के साथ तालमेल करते हैं, जो चोट के बाद होती है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है प्राकृतिक प्रक्रिया के साथ कैंसर की आशंका भी बढ़ जाती है. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) के शोधकर्ताओं ने कहा कि ब्रेन कैंसर का जोखिम करीब 1 प्रतिशत से भी कम होता है. चोट लगने के बाद भी इसका जोखिम मामूली होता है.

चोट के ब्रेन कैंसर बनने का कारण


UCL के कैंसर इस्टीट्यूट के प्रोफेसर सिमोना पारिनेलो ने बताया कि, उनकी तरफ से जो रिसर्च किया गया है, उसमें पता चला है कि सिर की चोट ब्रेन कैंसर बन सकती है. दरअसल, टिशूज (उत्तक) में कई म्यूटेशन होते हैं, जिनका कोई बड़ा इफेक्ट तो नहीं होता है लेकिन म्यूटेशन के बाद अगर सिर में चोट लगती है तो इसका गंभीर प्रभाव हो सकता है.

20,000 से ज्यादा लोग रिसर्च में शामिल


इस रिसर्च में जो पाया गया, उसके मुताबिक, मस्तिष्क के टीशूज की सूजन के साथ मिलकर काम करने वाले अनुवांशिक म्यूटेशन कोशिकाओं के व्यवहार को बदल देते हैं, जिससे कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है. चूहों पर परीक्षण के बाद इंसानों में इसकी पुष्टि की गई. इस रिसर्च में 20,000 से ज्यादा लोगों के इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड की जांच की गई, जिन्हें कभी न कभी सिर की चोट लगा था.

उम्र बढ़ने के साथ बढ़ता है खतरा


रिसर्च में बताया गया है कि एक युवा मस्तिष्क में बेसल सूजन कम होती है. यही कारण होता है कि दिमाग में गंभीर चोट के बावजूद भी म्यूटेशन एक सीमा में ही रहता है लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है सूजन पूरे दिमाग में बढ़ जाता है. चोट लगने वाली जगह यह ज्यादा होता है. अगर यह एक निश्चित सीमा तक पहुंचता है तो म्यूटेशन दिखने लगता है, जिसे पेरिनेलो कहा जाता है. ग्यायोमा ब्रेन ट्यूमर है जो स्टेम सेल में पैदा होता है. 

 

यह भी पढ़ें