Headache During Driving Cause: आजकल की बदलती लाइफस्टाइल में लोगों की जीवन जीने के तरीके में बहुत बड़ा बदलाव आ गया है. ऐसे में सिर दर्द, कमजोरी महसूस करना, चक्कर आना आदि कई तरह की दिक्कत आजकल कॉमन हो गई है. बड़े शहरों में ऑफिस से घर की दूरी बहुत ज्यादा रहती है. ऐसे में लोग घंटों ड्राइव करके अपने घर पहुंचते हैं. कई बार ज्यादा देर तक ड्राइव करने के बाद बहुत से लोगों को सिर दर्द की समस्या होने लगती है. अगर आपको भी यह परेशानी अक्सर रहती है तो आपको सावधान होने की जरूरत है.
ड्राइव करते वक्त सिर दर्द, चक्कर आना मिथली महसूस होना यह खराब स्वास्थ्य की ओर इशारा करते हैं. अगर आप भी इस तरह की दिक्कत से दो चार हो रहे हैं तो हम आपको इसके पीछे का कारण बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
शुगर लेवल कम होना
डायबिटीज के मरीजों को अपने खानपान का विशेष ख्याल रखने की जरूरत होती है. अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं और लंबे वक्त तक खाना नहीं खाते हैं तो ऐसी स्थिति में आपका ब्लड शुगर लेवल गिर जाता है. इस कारण ड्राइव करते वक्त आपके सिर में तेज दर्द हो सकता है. ऐसे में डाइविंग करते वक्त अपने साथ कुछ फ्रेश फूड्स जरूर रखें. शुगर कम होने की स्थिति में इस खाएं. आप सिर दर्द तुरंत ठीक हो जाएगा.
कमजोर आंखों के कारण होता है सिर दर्द
जब किसी व्यक्ति की आंखे कमजोर हो जाती है तो ऐसी स्थिति में भी डाइविंग करते वक्त सिर में तेज दर्द होता है. ऐसे में आप जल्द से जल्द अपनी आंखों का चेकअप करवाएं. रोज ड्राइव करने वाले लोगों को समय-समय पर अपनी आंखों की जांच जरूर करवानी चाहिए.
भूख लगने पर भी हो सकता सिर दर्द
कई बार लोग लंबे समय तक बिना कुछ खाएं ड्राइव करते रहते हैं. ऐसे में भूख के कारण भी सिर दर्द की समस्या हो सकती है. आप कोशिश करें कि ड्राइव करने से पहले खाना खाकर ही निकले. अगर समय न हो जो रास्ते में कुछ स्नैक्स खा लें.
ये भी पढ़ें-
Hair Care Tips: कंडीशनर लगाते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाल होंगे शाइनी
प्लास्टिक स्ट्रॉ से क्या आप भी पीते हैं जूस? जानिए कितनी हानिकारक है ये आदत