Benefits Of Eating Kale: आज हम एक ऐसी हरी सब्जी के बारे में बात करने वाले हैं, जिसका शायद ही आपने नाम सूना हो. जी हां, यह हरी सब्जी सेहत के लिए और अन्य सब्जियों की तरह सेहत के लिए कई प्रकार से लाभकारी है. जिस सब्जी के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम है केल. केल दिखने में बिल्कुल ही पालक की तरह ही नजर आती है. पर यह पालक की प्रजाती से नहीं है. यह पत्तेदार सब्जी सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाती है. तो आइए जानते हैं इस पत्तेदार हरी सब्जी केल(Kale) के बारे में और इससे मिलने वाले सेहत को फायदों(Benefits) के बारे में.


हार्ट की बीमारी के लिए
केल में कार्डियोप्रोटेक्टिव के गुण पाए जाते हैं इसके साथ ही इसमें हार्ट को पोषक तत्व देने के गुण भी मौजूद हैं. 


आंखों को मिलता है लाभ
केल में विटामिन ए पाया जाता है जो आंखों के रोशनी के लिए जरूरी होता है. केल के सेवन से आंखों को कई तरीके से लाभ मिलता है.


कैंसर से करता है बचाव
केल में एंटी कैंसर के गुण पाए जाते हैं जो कैंसर के जोखिम को कम करने में हमारी मदद करता है. कैंसर सेल्स को खत्म करने में मदद करता है.


बोन्स को करता है मजबूत
केल में पाए जाने वाले कैल्शियम के बेहतरीन सोर्स बोन्स को मजबूत करने के लिए कई तरीके से फायदेमंद है. केल को आप बोन को मजबूत बनाने के लिए जूस के रूप में या फिर इसका सब्जी बनाकर खा सकते हैं. इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए.


खून की कमी को करता है पूरा
अगर आपके शरीर में थकान और कमजोरी महसूस हो रही है तो आप केल का सेवन करें. दरअसल थकान और कमजोरी का अहम कारण होता है शरीर में खून की कमी. जिसे केल के सेवन से पूरा किया जा सकता है. केल में आयरन की मात्रा भरपूर होता है, जिसके वजह से खुन का निर्माण होता है.


वेट लाॅस में है फायदेमंद
केल के सेवन से आप वजन को भी कंट्रोल में कर सकते हैं. दरअसल केल में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और फाइबर होता है, जिसकी मदद से वजन को कम किया जा सकता है.


 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें-Tandoori Masala Recipe: घर पर ही बाजार जैसी तंदूरी डिश का लेना है मजा, तो ऐसे तैयार करें मसाले की रेसिपी


Amla Juice: आंवला जूस का इन तरीकों से करेंगे सेवन, सेहत को मिलेंगे कई लाभ