नई दिल्ली: आंखों के नीचे डार्क सर्कल एक आम समस्या बन गई है. लोग इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं लेकिन जानकारी न होने के कारण वे समस्या को दूर नहीं कर पाते हैं. डार्क सर्कल से चेहरे की सुदंरता पर भी असर पड़ता है. लेकिन इस समस्या से बचा जा सकता है. कुछ घरेलू उपाय अपनाकर भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं, आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
टमाटर का रस दूर करेगा डार्क सर्कल
टमाटर बेहद गुणकारी होता है. खाने में ये जितना पौष्टिक होता है उतना ही इसका रस भी लाभकारी होता है. कई रोगों में इसका रस इस्तेमाल किया जाता है. टमाटर त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद माना गया है. एक चम्मच टमाटर के रस में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर हल्के से लगाए. दस मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. इस प्रक्रिया को एक माह तक लगातार करें, डार्क सर्कल चले जाएंगे.
अरंडी तेल भी असरदार है
रात को सोने से पहले डार्क सर्कल वाले हिस्से में अरंडी का तेल लगाए और रात भर लगा रहने दें. ऐसा 15 दिन तक रोज करें, आराम मिलेगा.
एलोवेरा का प्रयोग करें
एलोवेरा के फायदे से अधिकतर लोग परिचित हैं. त्वचा की देखभाल के लिए इसका प्रयोग किया जाता है. औषधि के रूप में भी इसका सेवन किया जाता है. डार्क सर्कल में भी इसका प्रयोग काफी फायदेमंद माना गया है. एलोवेरा जेल को कॉटन की मदद से डार्क सर्कल पर लगाएं. दस बीस मिनट तक इसे लगाकर रखें. इससे डार्क सर्कल की समस्या को अपने काले घेरों पर लगाएं. ऐसा प्रतिदिन करने से इस समस्या से निजात मिलती है.