Health Mistakes: कहते हैं कि इंसान गलतियों का पुतला होता है. इसका मतलब यह है कि गलतियां करना उसका स्वभाविक नेचर है. कई बार हमारी गलतियां हमें काफी कुछ सिखाती भी हैं. और इस तरह हम एक बेहतर इंसान बनते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि छोटी-छोटी गलतियों का हमें काफी बड़ा हर्जाना भी भरना पड़ता है. खासतौर से बात जब सेहत की हो तो जरा सी लापरवाही आपके लिए बड़ी परेशानी बन सकती है. हालांक जब बात महिलाओं की हो तो यह देखने में आता है कि महिलाएं परिवार के हर सदस्य का ख्याल रखती हैं लेकिन जब बात खुद उनकी सेहत की हो तो वह उसे इग्नोर कर देती हैं. शायद यही कारण हैं कि महिलाओं को कम उम्रम में ही कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हम यहां आपको कुछ बातों के बारे में बताएंगे जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए.


चीनी की जगह शुगर फ्री- कुछ महिलाएं खुद को फिट और हेल्दी रखने के चक्कर में चीनी की जगह शुगर फ्री, गुड़ व शहद का सेवन करती हैं उन्हें लगता है कि यह उन्हें हेल्दी रखता है. लेकिन यह सही नहीं है. शुगर फ्री के ज्यादा नुकसान से आपकी सेहत बिगड़ सकती है.इसलिए आप गुड़ या शहद का सेवन करें.


मील स्किप कर देना- यह गलती अधिकतर महिलाएं करती हैं. कुछ महिलाए जब वेट लॉस प्रोसेस पर होती हैं तो अपने कैलोरी काउंट को मैनेज करने के लिए वह अपना मील स्किप कर देती हैं. खाततौर से वह डिनर नहीं लेती हैं. ऐसा करने से आपका मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है. इतना ही नहीं आपका घटा हुआ वजन भी तेजी से बढ़ने लगता है.


चवाल को डाइट से बाहर कर देना- कुछ महिलाओं का यह मानना होता है कि चावल फैट को बढ़ा सकता है और इसलिए वह अपनी डाइट से इसको बाहर कर देती हैं. लेकिन ऐसा नहीं. चावल का सेवन दिन में और सीमित मात्रा में करन चाहिए. इसके लिए आप चाहें तो चावल में आप कुछ फाइबर भी एट कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Health Tips: मखाने को देसी घी में बनाकर खाने से सेहत को मिलते हैं फायदे, रोजाना करें सेवन


Health Tips: बीमारियों से रहना है दूर? कभी न करें इन बासी चीजों का सेवन


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.