Heart Attack : हार्ट अटैक पर एक नई स्टडी आपको होश उड़ा सकती है. ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन के इस शोध में बताया गया है कि सोमवार का दिन दिल की सेहत के लिए किसी काले दिन की तरह हो सकता है. इस स्टडी में पाया गया है कि मंडे को हार्ट अटैक का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. हालांकि, रविवार के दिन भी हार्ट अटैक में इजाफा हुआ है. यह शोध हार्ट अटैक के समय और इसके कारण पर हुआ है. बता दें कि इससे पहले साल 2005 के एक स्टडी में पाया गया था कि 'ब्लू मंडे' हार्ट अटैक पुरुषों में काफी कॉमन है.
क्या कहती है हार्ट अटैक की नई स्टडी
न्यूयॉक पोस्ट में छपी एक खबर के अनुसार, ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन के मेडिकल डायरेक्टर प्रोफेसर सर नीलेश समानी ने बताया कि 'हम सभी को जानने की जरूरत है कि सप्ताह के कुछ खास दिन हार्ट अटैक की आशंका ज्यादा क्यों होती है. अगर यह पता चल जाता है तो इस जानलेवा बीमारी को समझना डॉक्टर्स के लिए आसान हो जाएगा और कई जानें भविष्य में बच सकती है.' इस रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को दिल का दौरा पड़ने की आशंका 13 प्रतिशत तक ज्यादा रहता है.
इस दिन ही क्यों आते हैं सबसे ज्यादा Heart Attack
एक्सपर्ट के मुताबिक, सोमवार को सबसे ज्यादा दिल का दौरा इसलिए भी पड़ सकता है, क्योंकि इस दिन तनाव से जुड़े हार्मोन ज्यादा एक्टिव रहते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि मंडे पर काम पर लौटने का तनाव इसका कारण हो सकता है. तनाव की वजह से ही उसके हार्मोन कोर्टिसोल भी बढ़ जाता है. यह हार्ट अटैक से कनेक्ट है.
हार्ट अटैक कैसे आता है
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबकि, हार्ट अटैक तब आता है, जब हार्ट की मांसपेशियों को ब्लड की सप्लाई करने वाली दो धमनियों में से एक रूक जाती है. इसकी वजह से शरीर के दूसरे हिस्सों तक ब्लड पंप नहीं हो पाता और हार्ट अटैक आ जाता है.
हार्ट अटैक का इलाज
दिल का दौरा पड़ने पर इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी के साथ इसका इलाज किया जाता है. इस टेक्नीक है अवरुद्ध धमनियों को दोबारा से खोल दिया जाता है. करीब 38% मरीज इसकी वजह से इमरजेंसी वार्ड में आते हैं. ऐसे मरीजों का इलाज एंजियोप्लास्टी के जरिए ही किया जाता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें