एक्सप्लोरर
Heart Attack: हार्ट अटैक के 5 अलर्ट साइन, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज, वरना जा सकती है जान
सेहत से जुड़े कई ऐसे संकेत हो सकते हैं, जिन्हें आमतौर पर सामान्य मान लिया जाता है लेकिन ये हार्ट से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है. ऐसे में कई बार इग्नोर करना भारी पड़ सकता है.
![Heart Attack: हार्ट अटैक के 5 अलर्ट साइन, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज, वरना जा सकती है जान health tips heart problems early sign and symptoms in hindi Heart Attack: हार्ट अटैक के 5 अलर्ट साइन, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज, वरना जा सकती है जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/ef367aad7d88ffff5247bfc8957d164b1713778584258506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हार्ट अटैक क्यों होता है
Source : Freepik
Heart Attack Signs: लाइफस्टाइल और खानपान का असर हार्ट की सेहत पर पड़ता है. इसकी वजह से कई तरह की समस्याएं होने लगी हैं. हार्ट अटैक (Heart Attack) जैसी कई बीमारियां खतरनाक और जानलेवा हैं. इनसे बचने के लिए सबसे जरूरी है दिनचर्या को बेहतर बनाना और शुरुआत में ही इनकी पहचान कर पाना. ऐसे में अगर परिवार में किसी को भी 5 तरह के लक्षण नजर आएं तो सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि ये सभी हार्ट की बीमारी के अलर्ट साइन हो सकते हैं.
हार्ट डिजीज के 5 अलर्ट साइन
1. बार-बार बेहोशी
अगर कोई बार-बार बेहोश हो रहा है तो इसे अनदेखा करना खतरनाक हो सकता है. ऐसी स्थिति में एक बार डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए. हालांकि, ये भी जरूरी नहीं कि ये हार्ट की बीमारी के ही संकेत हो लेकिन इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए.
2. सिर का चकराना
सिर चकराना बेहद नॉर्मल होता है लेकिन अगर बार-बार या लंबे समय से ऐसा हो रहा है तो यह हार्ट से जुड़ी किसी बीमारी का लक्षण भी हो सकता है. इसे नजरअंदाज करने से बचना चाहिए. अगर किसी को भी इस तरह के लक्षण नजर आए तो भागकर डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
3. जी घरबाना
जी घबराना भी हार्ट से जुड़ी किसी समस्या का संकेत हो सकता है. कई बार जब दिल की सेहत खराब होती है, तो बार-बार घबराहट महसूस होती है. ऐसा होने पर कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए. एक बार डॉक्टर से मिलना चाहिए.
4. ज्यादा पसीना आना
कई बार हार्ट से जुड़ी समस्याएं होने पर कुछ लोगों को बहुत ज्यादा पसीना निकलता है. अगर ऐसा होता है तो अलर्ट हो जाना चाहिए. हालांकि, यह भी जरूरी नहीं कि यह हार्ट से जुड़ी कोई समस्या ही है.
5. धड़कन तेज होना
हार्ट से जुड़ी कोई समस्या होने से दिल की धड़कन तेज हो सकती है. इसे कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. अगर हार्ट सही तरह काम नहीं कर रहा है तो धड़कने तेज हो सकती हैं. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)