Sugar Ke Lakshan : शरीर में शुगर का लेवल बढ़ने पर कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. इससे डर्मोपैथी का भी खतरा रहता  है. ये डायबिटीज में होने वाली एक तरह की स्किन डिजीज है. इस बीमारी में शरीर के कई हिस्सों में छोटे-छोटे, गोल-गोल घाव नजर आते हैं. ये पिंडलियों यानी पैर के ऊपरी हिस्सों और चेहरे जैसे अंगों पर नजर आते हैं. अगर इन समस्याओं को लंबे समय तक नजरअंदाज किया जाए तो परेशानी बढ़ भी सकती है. इसलिए इसे हल्के में लेने से बचना चाहिए. यहां जानिए ब्लड शुगर बढ़ने पर स्किन पर कौन-कौन से लक्षण नजर आते हैं...



1. पैरों के ऊपरी हिस्सों में छोटे-छोटे घाव
जब शुगर लेवल बढ़ जाता है तो पैरों के ऊपरी हिस्से की स्किन पर छोटे-छोटे काले और भूरे रंग के घाव बनने लगते हैं. अगर इस तरह की समस्या है तो तुरंत सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि ये डर्मोपैथी होने के संकेत हैं. लंबे समय तक इसे इग्नोर करने पर परेशानी बढ़ सकती है.



2. छोटे-छोटे दाने
अगर त्वचा पर बिना किसी कारण छोटे-छोटे दाने निकल रहे हैं तो ये हाई ब्लड शुगर के संकेत हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में तुरंत जाकर हेल्थ एक्सपर्ट्स की मदद लेनी चाहिए. ताकि जल्दी से जल्दी इस समस्या को सुधारा जा सके.



3. खुले घाव
शरीर में जब शुगर का लेवल बढ़ता है तो स्किन पर जख्म और घाव होने लगते हैं. ये घाव जल्दी ठीक नहीं हो पाते हैं. इसके लिए डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए, क्योंकि ये डायबिटीज के संकेत हो सकते हैं.



4. बैंगनी, लाल रंग के निशान
अगर स्किन पर बैंगनी, लाल, भूरा या पीले रंग के निशान नजर आ रहे हैं तो इसे नजरअंदाज करने से बचना चाहिए. ये संकेत गंभीर हो सकते हैं. हाई ब्लड शुगर लेवल का भी इशारा हो सकते हैं.



5. फंगल इंफेक्शन
अगर आपको बार-बार फंगल इंफेक्शन की समस्या हो रही है तो ये ब्लड शुगर लेवल के बढ़ने के संकेत हो सकते हैं. इसकी वजह से स्किन पर खुजली हो सकती है. ज्यादा दिनों तक अगर ऐसा है तो इग्नोर न करें.



 





Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.