एक्सप्लोरर
Advertisement
प्रेगनेंसी में सर्दी खांसी ने कर रखा है परेशान तो यह 5 घरेलू नुस्खे बनेंगे समाधान... मां बच्चा दोनों रहेंगे स्वस्थ
प्रेगनेंसी के दौरान शरीर काफी वीक होता है. ऐसे में इम्यून सिस्टम कमजोर होने से खांसी सर्दी जुकाम जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं. जिसका असर बच्चे पर भी पड़ सकता है.
Cough in Pregnancy : जब एक महिला प्रेगनेंट होती है तो उसके शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं. यह ऐसा दौर होता है, जब इम्यून सिस्टम काफी कमजोर हो जाता है. इन्फेक्शन फैलने का खतरा रहता है. चूंकि बदलते मौसम में सर्दी-खांसी और जुकाम होना काफी कॉमन होता है लेकिन प्रेगनेंट महिलाओं के लिए यह समस्या ज्यादा बढ़ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय वे दूसरी दवा लेने से बचती हैं. डॉक्टर की सलाह के बिना दवा लेना हानिकारक हो सकता है. इसलिए अगर प्रेगनेंसी में सर्दी-जुकाम या खांसी हो जाए तो आसान घरेलू उपाय ही अपनाना चाहिए. आइए जानते हैं कुछ नेचुरल तरीके से खांसी-जुकाम दूर करने के उपाय..
शहद
शहद में एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण मिलते हैं. यह खांसी की समस्या को जड़ से उखाड़ फेंकने में सक्षम होता है. प्रेगनेंसी में अगर खांसी आ रही है तो शहद का सेवन कर सकती हैं. इससे इम्यूनिटी बूस्ट होती है और इंफेक्शन भी नहीं फैलता है. कई रिसर्च में पाया गया है कि शहद खांसी में दवाओं से भी ज्यादा कारगर है.
नमक-पानी से गरारे
खांसी के वक्त नमक-पानी का गरारा काफी काम का होता है. प्रेगनेंसी में खांसी से छुटकारा पाने में नमक-पानी काफी कारगर होता है. नमक पानी के गरारे से एलर्जी और गले की सूजन कम होती है और राहत मिलता है. दिन में दो से तीन बार गरारा करने से खांसी से आराम मिलता है.
गर्म पानी, सूप या चाय
गर्म पानी से गले को आराम मिलता है. तुलसी, शहद और अदरक की चाय काफी असरकारी होती है. प्रेगनेंसी में अगर सर्दी-खांसी या जुकाम है तो गर्म पानी, गर्म सूप या गर्म अदरक वाली चाय रामबाण की तरह काम करती है.
भाप लेना
प्रेगनेंसी में अगर खांसी आ रही है तो एक पैन में गर्म पानी लेकर उसका भाप लें. इससे आपकी नाक खुल जाएगी, सिरदर्द से आराम मिलेगा, जुकाम और खांसी भी गायब हो जाएंगी। दिन में 2 से 3 बार भाप जरूर लें.
मुलेठी
खांसी और गले से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए मुलेठी काफी कारगर होती है. इसका इस्तेमाल प्राचीन समय से होता आ रहा है. अगर खांसी की समस्या है तो मुलेठी इसे चुटकियों में दूर कर सकता है. प्रेगनेंसी के दौरान अगर खांसी आ रही है तो मुलेठी का एक टुकड़ा लेकर उसे मुंह में डालें और चूसते रहें. इससे काफी आराम मिलता है. इसके अलावा आप पानी में मुलेठी डालकर उसे उबाल लें और फिर पीने से काफी राहत मिलती है.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
अलका लांबाकांग्रेस नेता
Opinion