Health Tips: कई लोग अक्सर अपने मस्सों को लेकर काफी परेशान रहते हैं क्योंकि मस्से आपकी खूबसूरती को भी कम कर देते हैं. जिससे हर इंसान इससे छुटकारा पाना चाहता है. लेकिन ये एक ऐसी परेशानी होती है जिससे आसानी से छुटकारा पाना बेहद मुश्किल है. कई बार ये मस्से इतने खतरनाक साबित होते हैं जो कैंसर का भी कारण बन सकते हैं. इसलिए आवश्यक है इन मस्सों से जल्द से जल्द छुटकारा पाया जा सके, तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप मस्सों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.


मस्सों से छुटकारा पाने के उपाय


सेब का सिरका लगाएं
सेब के सिरके में एक उच्च एसिड सामग्री पायी जाती है, इसलिए सेब का सिरका मस्से के विकास को रोक सकता है. इसके लिए आप एक कपास झाडू को सिरके में भिगोएं और मस्से के ऊपर रख दें. फिर इसे रात भर एक पट्टी में लपेटकर सो जाएं. इस प्रक्रिया को पांच दिनों तक दोहराएं इससे आपको मस्से से छुटकारा मिल जाएगा.


एलोवेरा लगाएं
एलोवेरा एंटीबायोटिक गुणों से भरपूर होता है, इसके साथ ही इसमें मैलिक एसिड भी पाया जाता है जो मस्सों से निपटने में मददगार है. इसके लिए आप एलोवेरा पत्ती काटकर प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं. इससे मस्सा जल्द ही सूख और छील जाता है.


बेकिंग पाउडर लगाएं
आपके शरीर में जहां भी जगह मस्सा है आप उस पर बेकिंग पाउडर और अरंडी के तेल का पेस्ट लगाकर एक पट्टी के साथ कवर कर लें. इसे रात भर ऐसे ही छोड़ दें. इस प्रक्रिया को दो-तीन दिनों तक दोहराएं. लेकिन एक बात का ध्यान अवश्य रखें कि अगर आपको अपनी त्वचा पर बेकिंग पाउडर कोई नुकसान पहुंचाए तो इसे लगाने से बचें.


केले का छिलका लगाएं
केले के छिलका आपके मस्सों को दूर करने में सहायक हो सकता है. इसमें मौजूद एंजाइम त्वचा को ठीक करने में उपयोगी होते हैं. इसके लिए आपको रोजाना केले के छिलके को मस्से पर रगड़ना है, जब तक मस्सा गायब नहीं हो जाता है.


लहसुन का पेस्ट लगाएं
लहसुन में बैक्टीरिया, कवक, वायरस और परजीवी की एक विस्तृत श्रृंखला के खिलाफ एलिसिन और मजबूत रोगाणुरोधी तत्व पाए जाते हैं. इसके लिए आप एक लहसुन की फली के साथ कुछ लौंग को पीस लें, अब इस पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं. यह मस्से को ठीक कर देगा और सात ही उस वायरस को भी मार देगा जिसने मस्से को जन्म दिया है.


प्याज का रस लगाएं
प्याज के रस की मदद से भी आप मस्से को दूर कर सकते हैं. इसके लिए आप लगातर 7 से 14 दिनों तक प्याज के रस को मस्सों पर लगाएं. इसके साथ ही आप प्याज को काटकर मस्सों पर रगड़ सकते हैं.


Chanakya Niti: धन की देवी लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना है तो चाणक्य की इन बातों को जरूर जान लें