मौसम बदल रहा है और ठंड अब कुछ ही दिन की बची है. गर्मियों में अमूमन लोग हाफ स्वीव्स या स्लीवलेस कपड़े ही पहनना पसंद करते हैं, इसलिए चेहरे के साथ-साथ हाथों की भी डीप क्लीनिंग गर्मियों के मौसम में जरूरी हो जाती हैं. आमतौर पर महिलाएं हाथ की वैक्सिंग करके यह समझ लेती हैं कि उनके हाथों की स्किन साफ दिखने लगी है. मगर यदि कोहनी की स्किन काली है तो हाथों की सुंदरता प्रभावित होती है. बता दें कोहनी शरीर का एक ऐसा हिस्सा है जिस पर बहुत अधिक लोगों का ध्यान नहीं जाता है. ऐसे में अगर आपकी कोहनी की स्किन काली है तो कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर आप स्किन के रंग को हल्का कर सकती हैं. चलिए जानते हैं.
एलोवेरा जेल और नींबू का रस- एक कटोरी में एलोवेरा जेल और नींबू का रस मिक्स कर लें. अब इस मिश्रण को अपने हाथ की कोहनी पर लगाएं. दिन में दो बार इस मिश्रण को कोहनी पर लगाएं और लगा हुआ छोड़ दें. ऐसा करने पर कुछ ही दिनों में इसे अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे.
दही और ओट्स का स्क्रब- दही और ओट्स को मिक्स कर लें अब इस मिश्रण को कोहनी को स्क्रब करें. 3 मिनट तक सक्रब करने के बाद आप कोहनी को साफ करें. इस होममेड स्क्रब का इस्तेमाल रोजाना कर सकते हैं.
शहद और टमाटर-शहद और टमाटर के रस को मिक्स कर लें.अब इस मिश्रण को आप कोहनी पर लगाएं. कुछ देर के ले आप इस मिश्रण को कोहनी पर लगा रहने दें. इसके बाद आप कोहनी को साफ कर लें. इस मिश्रण को दिन में 2 बार लगाएं.
ये भी पढ़ें
इन स्थितियों में ना खाएं मशरूम, सेहत को हो सकता है नुकसान
समय से पहले बूढ़ा बना सकती हैं फैड डाइट, सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.