Covid-19 Flirt : कोराना का नया वैरिएंट  FLiRT भारत, अमेरिका और सिंगापुर समेत दुनिया के कई देशों की चिंता बढ़ा रहा है. इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, देश में संक्रमितों की संख्या 325 से ज्यादा हो गई है.


शुरुआती अध्ययनों में पाया गया है कि नया वैरिएंट शरीर में बनी इम्यूनिटी को चकमा देकर इंफेक्शन फैला रहा है. यही कारण है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स लोगों से लोगों से कोरोना से बचने के लिए सभी नियमों का सही तरह पालन करने की सलाह दे रहे हैं. आइए जानते हैं कोविड-19 का नया वैरिएंट कितना संक्रामक है और इसके क्या लक्षण हैं...


FLiRT वैरिएंट कितना खतरनाक
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना के नए वैरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में कुछ म्यूटेशन पाए गए हैं, जो इसकी संक्रामकता बढ़ाने वाले भी हो सकते हैं. एक्सपर्ट्स ने आशंका जताया है कि यह ओमिक्रॉन के वैरिएंट JN.1 से भी ज्यादा संक्रामक हो सकता है.


येल मेडिसिन में संक्रामक रोगों के विशेषज्ञ डॉ स्कॉट रॉबर्ट्स का कहना है कि KP.1 और KP.2 को उनके म्यूटेशन के आधार पर FLiRT नाम दिया गया है. ये प्रतिरक्षा प्रणाली को बड़ी ही आसानी से चकमा दे रहे हैं. जॉन हॉपकिंस ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ की एक रिपोर्ट में इसकी संक्रामकता ज्यादा पताई गई है लेकिन इसकी वजह से गंभीर बीमारियों का खतरा काफी कम होने की आशंका है.


कोरोना नया वैरिएंट FLiRT के खतरे
सिंगापुर मेंFLiRT वैरिएंट के सबसे ज्यादा मरीज पाए गए हैं. वहां के डॉक्टर्स का कहना है कि ज्यादातर लोगों में इसके हल्के लक्षण ही देखने को मिल रहे हैं, वे आसानी से ठीक भी हो जा रहे हैं लेकिन कोमोरबिडिटी की चपेट में आने वाले लोगों में संक्रमण के लक्षण गंभीर रूप ले सकते हैं. हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत उतनी नहीं है.


FLiRT वैरिएंट के लक्षण क्या हैं
बुखार या ठंड लगना
खांसी आना
सांस की तकलीफ या सांस लेने में दिक्कत
थकान, मांसपेशियों या शरीर में दर्द
सिरदर्द
स्वाद या गंध की कमी 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 


हेल्थ इस गंभीर बीमारी का शिकार हैं 4 करोड़ से ज्यादा महिलाएं, ज्यादातर इसके खतरे से अंजान, जानें इसके लक्षण