Autoimmune Disease : फेसम सिंगर सेलेना गोमेज (Selena Gomez) क्रॉनिक बीमारी ल्यूपस (Lupus) से जूझ रही हैं. इस बीमारी का पता उन्हें साल 2013 में लगा था. तब से लेकर वह इसे लेकर लोगों को अवेयर कर रही हैं. ताकि दूसरे इस ऑटो इम्यून डिजीज से बच सकें, जो शरीर में इन्फ्लेमेशन (Inflammation) पैदा करती है. इससे स्किन, जॉइंट्स और किडनी तक प्रभावित होता है. यह इम्यून सिस्टम हेल्दी टिशू पर भी अटैक करता है. सेलेना इस बीमारी के बारें में एक-एक जानकारी शेयर कर रही हैं, ताकि लोगों को बचाया जा सके. आइए जानते हैं इस बीमारी के बारें में सबकुछ...




1. किडनी डैमेज हो सकती है




ल्यूपस किडनी डैमेज और किडनी फेल्योर कर सकती है. यह जानलेवा हो सकता है. 2017 में सेलेना ने किडनी ट्रांसप्लांट कराया था. डॉक्टर्स का कहना है कि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद समय-समय पर डॉक्टर के पास जाकर इसे मॉनिटर करते रहना चाहिए.




2. मेंटल हेल्थ खराब कर सकता है




ल्यूपस और इसके इलाज के दौरान मानसिक समस्याएं हो सकती हैं. इसमें डिप्रेशन, एंजाइटी और स्ट्रेस जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए इसे लेकर डॉक्टर्स से मुलाकात करती रहनी चाहिए. सेलेना को भी मानसिक सेहत से जुड़ी कई चुनौतियों से गुजरना पड़ा था.वह बाइपोलर डिसऑर्डर की चपेट में भी आ चुकी है.




3. वेट-बॉडी में बदलाव




ल्यूपस की वजह से वजन पहले जैसा नहीं कर पाता है. यह कभी घटता तो कभी बढ़ता रहता है. इस बीमारी की दवाईयां वेट को बढ़ाने का काम करता है. जिसकी वजह से मरीज अपने शरीर को लेकर भी कई तरह की शंकाएं करने लगता है. इसमें डाउन फील करनेलग सकते हैं. सेलेना गोमेज को भी इस तरह की दिक्कतें हुई थीं.


यह भी पढ़ें : हेल्थ कैसे पहचानें HMPV हुआ है या Flu...दोनों के एक जैसे हैं लक्षण, क्या करें, क्या नहीं




4. फर्टिलिटी और प्रेगनेंसी पर निगेटिव असर




ल्यूपस की 90% तक शिकार महिलाएं ही होती हैं. इसकी वजह से उनकी फर्टिलिटी और पीरियड प्रभावित होती है. इसमें हेल्दी प्रेगनेंसी हो सकती है लेकिन कई चुनौतियां भी आ सकती हैं. ल्यूपस एक्टिव होने पर कंसीव न करना ही एक अच्छा फैसला हो सकता है. इससे मां और बच्चे को जटिलताएं आ सकती हैं. गोमेज को भी डॉक्टरों ने प्रेगनेंसी केलिए मना किया है. इससे उनकी और बच्चे की जान को खतरा हो सकता है.




5. स्ट्रोक की समस्या




ल्यूपस दिमाग और सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर भी असर डाल सकता है. इससे सिरदर्द और चक्कर जैसे लक्षण नजर दिख सकते हैं. इसमें सीजर या स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. सेलेना गोमेज को बताया गया था कि उन्होंने कीमोथेरेपी ली थी, नहीं तो स्ट्रोक भी आ सकता था.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.



यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे