Dengue : देश में डेंगू कहर बरपा रहा है. दिल्ली के अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या ज्यादा आ रहे हैं. इस बार राजधानी में डेंगू के सबसे गंभीर स्ट्रेन DEN-2 के केस ज्यादा देखे जा रहे हैं. इस कारण डेंगू और भी गंभीर हो सकता है. डॉक्टर सभी से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल है कि क्या एक बार डेंगू (Dengue) होने के बाद अगर दूसरी बार डेंगू होता है तो वह कितना खतरनाक हो सकता है. आइए जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स...

 

डेंगू का संक्रमण कितना गंभीर

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, डेंगू का संक्रमण पूरी जिंदगी में कई बार हो सकता है. यह किसी भी उम्र में हो सकता है. संक्रामक बीमारियों को लेकर माना जाता है कि अगर एक बार किसी को ये हो जाए तो शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है. यह अगले बार जोखिम से बचाने में मदद कर सकती है. हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, डेंगू को लेकर इसके कोई सबूत नहीं मिले हैं.

 

क्या दूसरी बार डेंगू होना ज्यादा खतरनाक

WHO की रिपोर्ट के अनुसार, डेंगू के मुख्य तौर से चार स्ट्रेन देखे जाते हैं. हालांकि, चारों सीरोटाइप एंटीजेनिक तौर से समान हैं. उनमें से किसी एक से संक्रमण होने के बाद सिर्फ कुछ महीनों के लिए क्रॉस-प्रोटेक्शन मिल सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, किसी दूसरे सीरोटाइप की वजह से अगर आपको दूसरी बार डेंगू का संक्रमण होता है तो यह ज्यादा खतरनाक हो सकता है. डेंगू का हर अगला संक्रमण ज्यादा गंभीर हो सकता है.

 

डेंगू की चपेट में दोबारा आने का रिस्क

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दूसरी बार डेंगू का संक्रमण होना खतरा काफी आम है. हालांकि, दूसरी बार संक्रमण होने पर बीमारी के समय या क्लीनिकल प्रजेंटेशन में बदलाव देखने को मिल सकता है. दूसरी बार संक्रमण होने पर मच्छर के काटने के पांच दिनों के अंदर बीमारी गंभीर हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि डेंगू के गंभीर मामलों में डेंगू हेमोरेजिक शॉक, आंतरिक रक्तस्राव जैसी समस्याएं हो सकती हैं. अगर समय पर इलाज न हो तो यह जानलेवा भी हो सकती है.

 

डेंगू से बचाव के उपाय  

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दूसरी बार डेंगू होने से बचना है तो बचाव के उपाय पर जोर देना चाहिए.

मच्छर के लार्वा जन्म न लें इसलिए गंदे पानी को जमा न होने दें.

जहां पानी जमा हो, वहां कीटनाशक का छिड़काव करते रहें.

डेंगू के मच्छरों के काटने से बचाव भी करते रहें.

शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

यह भी पढ़ें